लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में जहां पहले दिन 500 में से 333 परीक्षक व डीएचई मौजूद रहे वहीं, 5186 कॉपियां जांची गईं। इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकासनगर में 7133 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में पहले दिन 1600 उत्तरपुस्तिकाएं और राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में 3991 और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर में 8 हजार के करीब उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।

मोबाइल प्रतिबंधित होने से परेशानी
बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान मोबाइल फोन प्रतिबंधित होने से शिक्षकों को काफी परेशानी हुई। बोर्ड की ओर से जारी इस निर्देश का माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी विरोध किया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह के नियम कायदे शिक्षकों के प्रति अविश्वास को बढ़ावा देते हैं। उनकी गरिमा के विरुद्ध है।

यह रही केंद्रों की स्थिति
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज
परीक्षक- 706
उपस्थित- 410
आवंटित कॉपियां- एक लाख 49 हजार
जांची गई- 1600
विषय: इंटरमीडिएट हिन्दी, इतिहास, मनोविज्ञान समेत आर्ट््स के विषय, साइंस के विषय।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर
परीक्षक- 563
उपस्थित- 300 से अधिक
कॉपियां आवंटित- 137997
मूल्यांकन हुआ- 8 हजार के करीब
विषय: हाईस्कूल विज्ञान, कृषि, गृहविज्ञान, चित्रकला।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकासनगर
परीक्षक- 671
उपस्थित- 410
कॉपियां आवंटित- एक लाख 31 हजार 839
जांची गई- 7133
विषय: हाईस्कूल हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, कश्मीरी, पंजाबी, सिंधी, उर्दू

राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज
परीक्षक- 500
उपस्थित- 333
कॉपियां आवंटित- एक लाख 7 हजार 131
जांची गई- 5183
विषय: हाईस्कूल अंग्रजी, गणित, वाणिज्य, संस्कृत समेत अन्य विषय

राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज
परीक्षक- 551
उपस्थित- 329
कॉपियां आवंटित- 1 लाख 17 हजार 109
जांची गई- 3991