- संक्रमण से चार की गई जान

LUCKNOW: राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार घट-बढ़ रहा है। रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 226 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 256 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जबकि संक्रमण की वजह से 4 की मौत हो गई।

30 मरीज हुये भर्ती

कोविड प्रोटोकाल के तहत रविवार को 78 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 30 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 48 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया है। राजधानी में एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या 1,669 हो गई है जबकि 56,677 मरीज ठीक हो चुके हैं।

8955 सैंपल लिए गए

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर रविवार को टीमों ने 8955 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट 1535 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 59 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमतीनगर 22

इंदिरानगर 25

रायबरेली रोड 12

हजरतगंज 10

मडि़यांव 10

चौक 10

कैंट 10

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।