- हॉस्पिटल में होंगे 25 वेंटिलेटर, 100 एचएफएनसी व 130 ऑक्सीजनयुक्त बेड

LUCKNOW: डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोविड रोगियों को जल्द उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एचएएल व राज्य सरकार के सहयोग से हज हाउस में बनाए जा रहे 255 बेड के कोविड हॉस्पिटल का ड्राई रन कराया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हॉस्पिटल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है ताकि रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वेंटिलेटर की भी सुविधा

डीएन ने बताया कि हॉस्पिटल एल 2 और एल 3 बेड सुविधा से लैस है। यहां 25 वेंटिलेटर, 100 एचएफएनसी एवं 130 ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं। डीएम ने बताया कि केयर इंडिया के माध्यम से डॉक्टर्स, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ सपोर्ट मिल रहा है। हॉस्पिटल में ट्राइएज, होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया गया है साथ ही भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य जानकारी उनके परिजनों को देने के लिये हेल्पडेस्क बनाई गई है। जिसमें प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परिजन रोगियों का हाल जान सकेंगे। कोविड मरीजों की मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सीसीटीवी कैमरों से उनकी मॉनीटरिंग की जाएगी।