- सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से गई 5 की जान

- मरीज कम हो रहे हैं लेकिन राजधानी में मौतों का सिलसिला जारी

LUCKNOW:

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। लेकिन अभी भी प्रदेश में सर्वाधिक मरीज यहीं मिल रहे हैं। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 257 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई वहीं 269 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं संक्रमण की वजह से 5 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बाद भी राजधानी में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतें कम नहीं हो रही हैं।

48 मरीज होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 107 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया और देर शाम तक 59 रोगियों को भर्ती कराया गया। 48 रोगियों ने होम आईसोलेशन का अनुरोध किया गया। इस समय 2188 मरीज एक्टिव होम आइसोलेशन में है। जबकि आईसोलेशन पूरा करने वाले मरीजों की संख्या 43779 है।

4308 सैंपल लिए गए

कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1891 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही कोविड कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 129 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया। हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं सर्विलांस एवं कॉटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 5308 लोगो के सैंपल लिए गए।

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

रायबरेली रोड 26

गोमतीनगर 22

इंदिरानगर 19

अलीगंज 19

आशियाना 15

मडि़यांव 15

जानकीपुरम 15

आलमबाग 12

हजरतगंज 12

विकासनगर 11

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।