- टीमों द्वारा 6173 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए

LUCKNOW : राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से औसतन तीन सौ के नीचे चल रही है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी मिलने वाले संक्रमितों से ज्यादा है। हालांकि संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों को अभी रोका नहीं जा सका है। शनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 4 लोगों की जान गई, जबकि 292 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 294 मरीजों ने कोराना को मात दी है।

2203 एक्टिव होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत शुक्रवार को 76 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 42 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 34 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया। राजधानी में इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 2203 मरीज हैं, वहीं 43273 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं।

6173 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 6173 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2005 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई जबकि हेलो डॉक्टर सेवा पर 148 मरीजों द्वारा परामर्श लिया गया।

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमती नगर 29

रायबरेली रोड 24

इंदिरा नगर 21

विकासनगर 15

सरोजनी नगर 14

तालकटोरा 14

आशियाना 10

चिनहट 10

चौक 10

जानकीपुरम 10

नोट - अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।