- संक्रमण की वजह से गई 2 मरीजों की जान

LUCKNOW:

राजधानी में एकबार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंगलवार को जहां 186 मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को मरीजों की संख्या 294 हो गई। वहीं 2 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। बुधवार को 255 मरीज पूरी तरह कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं।

2095 एक्टिव होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत बुधवार को 84 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 43 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 41 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया। राजधानी में इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 2095 मरीज हैं, वहीं 44299 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं।

5809 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 5809 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1912 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई जबकि हेलो डॉक्टर सेवा पर 137 मरीजों द्वारा परामर्श लिया गया।

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

रायबरेली रोड 25

गोमती नगर 24

इंदिरा नगर 21

कैंट 18

आशियाना 17

मडि़यांव 14

महानगर 12

हसनगंज 10

जानकीपुरम 10

नोट - अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।