-ऑनलाइन आवेदन कर इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे अभ्यर्थी

LUCKNOW: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आगामी 31 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस बार मेले में तीन कंपनियां शामिल हो रही हैं जो 236 पदों पर नियुक्ति के लिये इंटरव्यू लेंगी। सहायक निदेशक सेवायोजन सुधा पांडेय ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के विभागीय पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के साथ आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये उन्हें सेवायेजन दफ्तर आने की जरूरत नहीं बल्कि, उनका इंटरव्यू सीधे कंपनी द्वारा टेलीफोन पर ही लिया जाएगा।

236 पदों के लिये होंगे इंटरव्यू

सहायक निदेशक सुधा पांडेय ने बताया कि रोजगार मेले में स्कॉर्पिक्स इंडिया कंपनी बीएसईएआईटी, सपोर्ट एग्जिक्यूटिव सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्तिया करेगी। इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट व आयुसीमा 18 से 32 साल के बीच होगी। कार्यस्थल लखनऊ और सैलरी 10500 रुपये होगी। इसी तरह कल्याणी सोलर पावर 61 पदों के लिये मल्टी टास्किंग एग्जिक्यूटिव, सोलर इन्हैन्सर एग्जिक्यूटिव, आईटी वर्कर, एचआर जेनरेलिस्ट, फील्ड कोऑर्डिनेटर के पद पर भर्ती करेगी। इन पदों के लिये भी शैक्षित योग्यता इंटरमीडिएट होगी। आयुसीमा 18 से 32 वर्ष के बीच और सैलरी 10500 रुपये होगी। रोजगार मेले में शामिल होने वाली तीसरी कंपनी जेट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड है, जो 93 पदों के लिये भर्ती करेगी। कंपनी एचआर एग्जिक्यूटिव, मल्टी टास्किंग एग्जिक्यूटिव, एलजीईएबी, डीई-आरओ, टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित कर रही है। शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, आयु सीमा 18 से 32 के बीच और सैलरी 10500 रुपये होगी।