लखनऊ (ब्यूरो)। प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय आवास मेले में कुल 77 लोगों की रजिस्ट्री की गई है। इसके अलावा अपर सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों ने प्राधिकरण दिवस में प्राप्त हुए सभी प्रकरणों की त्वरित सुनवाई की गई और अधिकांश प्रकरणों में कार्रवाई भी की जा रही है।

ये कंपलेन आईं
प्राधिकरण दिवस में पहुँची जानकीपुरम निवासी दीप्ति शुक्ला ने अपने आवास के सामने की सड़क पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की, जिस पर अपर सचिव द्वारा प्रवर्तन के संबंधित अधिकारी को न सिर्फ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गए, बल्कि शिकायतकर्ता से उनकी बात भी करवा दी। इसी तरह शिविर में पहुंचे सर्वेश कुमार और साधु सिंह ने बताया कि उन्हें बसंतकुंज योजना (हरदोई रोड) के सेक्टर ओ में अलग।अलग भूखंड आवंटित हुए थे, जिनकी रजिस्ट्री लंबित है। इस पर नजूल अधिकारी द्वारा संबंधित अनुभाग अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके चलते दोनों आवंटियों की फाइल पर कार्रवाई शुरू हो गई।

लोगों को मिली राहत
एलडीए में रजिस्ट्री संबंधी शिविर लगने से ऐसे आवंटियों को खासी राहत मिली है, जो लंबे समय से रजिस्ट्री कराने के लिए परेशान थे और प्राधिकरण के चक्कर काट रहे थे।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर, रामशंकर, अरूण कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी उपस्थित रहीं।