लखनऊ (ब्यूरो)। प्रवर्तन जोन 5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि मोहम्मद शाहिद मजीद व अन्य द्वारा सीतापुर रोड योजना के सेक्टर एफ में भूखंड संख्या ए 1/15 पर लगभग 540 वर्गमीटर में पांच मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण पूर्व में कराया था। फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था। इस अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर सीलिंग के आदेश दिए थे।

रो हाउसेस का निर्माण
संदीप कुमार व अन्य द्वारा नहर रोड पर मिर्जापुर पुलिया के आगे नबीकोट नंदना में 5000 वर्गफिट भूखंड पर चार रो-हाउस भवनों एवं पांच दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं राजेश वर्मा व अन्य द्वारा नबीकोट नंदना स्थित पिंक सिटी में 4000 वर्गफिट के भूखंड पर पांच रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। कैलाश पाल व अन्य द्वारा नबीकोट नंदना में यादव चौराहा के पास 4000 वर्गफिट में चार रो-हाउस भवनों व चार दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। शनिवार को सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने अवैध निर्माणों को सील किया।

यहां पर भी रो-हाउसेस पर गाज
प्रवर्तन जोन 1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि एहतेशाम व अन्य द्वारा चिनहट की अशरफ विहार कालोनी में तीन रो-हाउस भवनों का निर्माण किया गया था। इसी तरह कासिम व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में हासेमऊ रोड पर ओम फिलिंग सेंटर के पीछे 400 वर्गमीटर में पांच रो।हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, जॉन अब्बास व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के जगपाल खेड़ा में अर्बन स्कूल के पीछे 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर सात रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा पवन वर्मा व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में देशी शराब ठेके के पास रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इन सभी को सील किया गया।