लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी के 36 जिलों की पुलिस जिस शोहदे की तलाश कर रही थी उसको 1090 पुलिस ने कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया। वह फोन पर महिलाओं को अश्लील बातें न करने पर जान से मारने की धमकी देता था। उसके खिलाफ 113 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर शेरबहादुर मौर्या के मुताबिक, 1090 पर एक युवक के फोन पर परेशान करने की शिकायत आई। जब मोबाइल नंबर और फोन के आईएमईआई नंबर को सर्विलांस की मदद से खोजा गया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये, जिससे पता चला कि यह युवक यूपी के 36 जिलों की महिलाओं को फोन कर परेशान कर रहा है। उसको लेकर 113 शिकायतें दर्ज हैं। इसके चलते बुधवार को एक टीम बनाकर कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र में लगाई गई, जिसने 24 घंटे रेकी करके कोरियों गांव निवासी रावेेंद्र कुमार मौर्य को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए फोन करने के दौरान लोकेशन के साथ समय-समय पर सिम भी बदलता रहता था। साथ ही, घर की जगह खेतों में बैठकर फोन करता था।

किसी भी नंबर पर मिला देता था फोन

पुलिस टीम के मुताबिक, रावेेंद्र अपने फोन से किसी भी नंबर पर कॉल कर देता था। फोन पुरुष के उठाने पर काट देता और महिला के उठाने पर बातें करने लगता। विरोध करने पर धमकी भी देता था। पुलिस ट्रेस न कर सके इसके चलते कई मोबाइल फोन और सिम का प्रयोग करता था। वह फर्जी आईडी पर सिम लेता था। उसके खिलाफ लखनऊ की 19 और उन्नाव, कानपुर नगर, अम्बेडकरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर, गोरखपुर जैसी कुल 36 जिलों की महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी।

लुधियाना से खरीदा था फर्जी सिम

रावेेंद्र कम पढ़ा लिखा है और पूर्व में ट्रक क्लीनर का काम किया करता था। 2017 में लुधियाना में उसने कौशांबी निवासी बृजेश के नाम से सिम खरीदा था और तब से अलग-अलग नंबरों पर कॉल कर महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें कर रहा था। एडीजी 1090 नीरा रावत के अनुसार, अभियुक्त 4 साल से कई महिलाओं को अश्लील कॉल्स करके परेशान कर रहा था। जब उसे समझाया जाता था, तो वह उस नंबर को छोड़कर दूसरे नंबर पर महिलाओं को परेशान करने लगता। उसके खिलाफ सैनी थाने में आईपीसी की धारा 294, 354 (2), 420, 467, 468, 471, 504 व 507 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए और उसे जेल भेज दिया गया है।