लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में मुख्य पीआरओ दफ्तार के पास निर्माण कार्य चल रहा है। सुबह करीब 8:30 बजे निर्माण कार्य के दौरान बिजली की केबल कट गई। जिससे मुख्य पीआरओ दफ्तर, ओपीडी ब्लॉक, यूरोलॉजी, रेस्पिरेट्री मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी विभाग समेत आधा दर्जन से अधिक विभागों में बिजली गुल हो गई। बिजली दोपहर करीब 12 बजे बिजली आई।

लौट गये मरीज

बिजली चले जाने का असर ओपीडी ब्लॉक में भी देखने को मिला। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ठप हो गया। जिससे मरीजों की लाइन बढ़ने से अफरातफरी का माहौल बन गया। ऐसे में कई मरीजों को बिना दिखाये ही लैट गए। हालांकि, हाथ से पर्चा बनाने के लिए कहा गया, लेकिन उसका भी कोई फायदा मरीजों को नहीं मिला।

सीटी स्कैन आदि जांच ठप

रेडियोलॉजी विभाग में भी बिजली चली जाने से मरीजों को जांच करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई मरीजों को आगे के डेट दी गई। मरीज, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सिटी स्कैन समेत दूसरी जांच के लिए घंटों बैठे रहे। यही हाल पैथोलॉजी जांच का भी रहा। वहां भी फीस जमा करने व नमूने एकत्र करने का काम प्रभावित रहा।

वेंटिलेटर मरीजों को किया गया शिफ्ट

वहीं रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के वेंटिलेटर वार्ड में भर्ती मरीजों की सांस बिजली चली जाने की वजह से उखड़ने लगी। जिसके बाद मरीजों को ट्रॉमा सेंटर व दूसरे विभागों के आईसीयू में शिफ्ट किया गया।