731 सेंटर प्रदेश में बनाए गए

36 सेंटर राजधानी में बनाए गए

38 फीसद ने प्रदेश में छोड़ा एग्जाम

- सभी सेंटर्स पर कोरोना संक्रमण से निपटने के किए गए पुख्ता इंतजाम

LUCKNOW:कोरोना संक्रमण से निपटने के पुख्ता इंतजामों के बीच शनिवार को प्रदेश के 731 सेंटर्स पर दो शिफ्ट में पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया। इस एग्जाम के लिए राजधानी में 36 सेंटर बनाए गए थे। प्रदेश में करीब 38 तो राजधानी में 40 फीसद कैंडीडेट्स इस एग्जाम में शामिल नहीं हुए।

डेढ़ घंटा पहले पहुंचे सेंटर

सुबह 9 बजे से होने वाले एग्जाम से करीब डेढ़ घंटे पहले ही कैंडीडेट्स सेंटर्स पहुंच चुके थे। चारबाग के खालसा इंटर कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कैंडीडेट्स को सेंटर के अंदर जाने दिया गया। वहीं लखनऊ पॉलीटेक्निक और राजकीय पॉलीटेक्निक में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच एग्जाम कराया गया।

40 फीसद ने छोड़ा एग्जाम

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि फ‌र्स्ट शिफ्ट में 1,53,936 सीटों और सेकंड शिफ्ट में ई-1 और ई-2 की 58758 सीटों के लिए एग्जाम कराया गया। राजधानी में 12,505 के मुकाबले स्टूडेंट्स की संख्या में 40 फीसद कम रही। फ‌र्स्ट शिफ्ट में 8231 के स्थान पर सिर्फ 4955 कैंडीडेट्स ने एग्जाम दिया। प्रदेश में कुल 68 फीसद कैंडीडेट्स ने एग्जाम दिया।

मास्क लगाकर आए सभी

एग्जाम देने सभी स्टूडेंट्स मास्क लगाकर आए थे और सेनेटाइजर भी उनके पास था। किसी भी एग्जाम सेंटर पर थर्मल स्कैनिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध नहीं पाया गया। बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ सभी का आधार कार्ड भी चेक किया गया।

बाक्स

एग्जाम पर एक नजर

शिफ्ट सेंटर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स एग्जाम दिया सीटें

फ‌र्स्ट 731 2,78,145 1,80,795 1,53,936

सेकंड 196 66,306 43,099 58,758

अब 15 को ऑनलाइन एग्जाम

वहीं 15 सितंबर को होने वाले ऑनलाइन एग्जाम के लिए भी सेंटर तय कर दिए गए हैं। अधिकतर स्टूडेंट्स के सेंटर उनके गृह जिले में ही बनाए गए हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि राजधानी संग पूरे प्रदेश में सुबह 9 से 11 के बीच होने वाले एग्जाम के लिए 116 सेंटर और दोपहर 2:30 से 5.30 तक होने वाले एग्जाम के लिए 116 सेंटर बनाए गए हैं। पहली पाली में बी, सी, डी, एफ, जी, एच एवं आई ग्रुप की 16140 सीटों के लिए 22597 स्टूडेंट्स ने और के-1 से लेकर के-8 ग्रुप की 16140 सीटों के लिए 22597 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

बाक्स

28 को रिजल्ट, 30 से काउंसिलिंग

परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि विशेष सचिव सुनील कुमार चौधरी और निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार के निर्देश पर 28 सितंबर को वेबसाइट जेईईसीयूपी.एनआइसी.इन पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा और 30 सितंबर से ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-18001806589 के अलावा 0522-2630678 और 0522-2630667 पर संपर्क कर सकते हैं।

बाक्स

पॉलीटेक्निक संस्थानों पर एक नजर

सरकारी संस्थान- 305

सहायता प्राप्त संस्थान-19

प्राइवेट संस्थान-1127

कुल सीटें- 2,44972