लखनऊ (ब्यूरो)। हरियाणा से तस्करी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिहार ले जाई जा रही थी। रविवार तड़के करीब 4:30 बजे कृष्णानगर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बाराबिरवा चौराहे पर चेङ्क्षकग के दौरान कार रोकने का प्रयास किया, तो तस्कर कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 400 बोतलें मिलीं।

ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार

एडीसीपी दक्षिणी शशांक ङ्क्षसह ने बताया कि पकड़ी गई कार हरियाणा के नंबर की है। कार चालक की तलाश की जा रही है। एडीसीपी के मुताबिक, रविवार तड़के इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम ङ्क्षसह और आबकारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार उनकी टीम बाराबिरवा चौराहे पर गश्त कर रही थी। इस बीच हरदोई रोड से रांग साइड सफेद रंग की एक्सयूवी आती दिखी। रांग साइड तेज रफ्तार गाड़ी आते देख आशंका पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने पीछा किया तो चालक वीआईपी रोड की ओर भागा। कुछ दूर जाकर कार छोड़कर वह भाग निकला। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतलें मिलीं।

मोबाइल फोन की लोकेशन सिवान की मिली

चालक ने सीट हटाकर बोतलें भर रखी थीं। उसके ऊपर एक काला कपड़ा डाल रखा था। गाड़ी से एक डायरी में मोबाइल नंबर मिला है। मोबाइल पर फोन किया गया तो वह स्विच आफ मिला। आखिरी लोकेशन बिहार सिवान में मिली। इसी से पुलिस मान रही है कि शराब बिहार ले जाई जा रही थी। चालक की तलाश की जा रही है। कार हरियाणा के भिवानी में रहने वाले बाल मुकुंद के नाम पंजीकृत है।

450 की बोतल बिकती है हजार में

इंस्पेक्टर विक्रम ङ्क्षसह ने बताया कि हरियाणा से 450 रुपये में खरीदी गई शराब की बोतल बिहार में एक हजार रुपये में बिकती है। बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के कारण तस्कर हरियाणा की शराब ले जाते हैं। चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।