- स्मार्ट सिटी के तहत उठाया गया कदम

- कैसरबाग एरिया से हुई योजना की शुरुआत

LUCKNOW(28 June)

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कूड़ा उठान व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत सबसे पहले कैसरबाग एरिया में 50 हजार घरों को क्यूआर कोड में कवर किया जा रहा है। जिसके बाद इन घरों में रहने वाले लोगों को कूड़ा न उठने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

मेन डोर के पास क्यूआर कोड

चिन्हित घरों के मेन डोर के पास क्यूआर कोड लगाया जाएगा। यह कोड सीधे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ा होगा। घरों से कूड़ा कलेक्ट करने आने वाले कर्मचारियों के मोबाइल से यह कोड कनेक्ट होगा। जैसे ही कर्मचारी घर के मेन डोर पर लगे कोड के पास से गुजरेगा तो तुरंत मैसेज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंच जाएगा। जिससे यह पता लग जाएगा कि घर से कितने बजे कूड़ा उठा।

पब्लिक का फीडबैक

सेंसर बेस्ड क्यूआर कोड के साथ ही पब्लिक का फीडबैक भी लिया जाएगा। पब्लिक से एक फॉर्म भरवाया जाएगा, जिससे पता लगे कि सप्ताह में कितने दिन घर से कूड़ा नहीं उठा।