- कॉलेजों को 31 अगस्त तक दिया गया आवेदन का मौका

LUCKNOW@inext,co.in

LUCKNOW:

लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने को अब तक 119 पाठ्यक्रमों के लिए 51 कालेजों ने आवेदन किया है। वहीं, जिन कालेजों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें विवि ने 31 अगस्त तक मौका दिया गया है। आवेदन करने वाले कालेज लविवि की प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार दाखिले की प्रक्रिया पूरी करेंगे। लविवि ने पिछले वर्ष केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत कालेजों से आवेदन की प्रकिया शुरू की थी। इस वर्ष भी इसे लागू किया गया है। लविवि से सम्बद्ध लखनऊ में 174 कालेज पहले से संचालित हैं। अब कानपुर विवि से सम्बद्ध हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर व रायबरेली जिले को मिलाकर 350 कालेज भी लविवि से सम्बद्ध हो गए।

सबसे अधिक आवेदन बीकाम व बीकाम आनर्स के लिए :

महाविद्यालयों की ओर से सबसे अधिक आवेदन बीकाम और बीकाम आनर्स पाठ्यक्रमों के लिए किए गए हैं। इसके अलावा बीसीए, बीबीए, बीएससी गणित, बीएससी बायोलाजी और एलएलबी (इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय) के लिए आवेदन आए हैं। बीए, बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीवीए/ बीएफए, बीएलएड, बीपीएड, एमए और एमपीएड पाठ्यक्रमों के लिए महाविद्यालयों ने केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया है।