- रक्षा मंत्री संग मेयर ने बटन दबाकर किया 176 विकास कार्यो का शिलान्यास

LUCKNOW रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेयर संयुक्ता भाटिया, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के साथ नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकनाथ हाल में 14वें वित्त आयोग से 51 करोड़ रुपये से संस्तुत 176 कायरें का शिलान्यास किया। इन कार्यो को हरी झंडी मिलने के बाद वार्डो में विकास कार्यो को रफ्तार मिलेगी। रक्षा मंत्री ने कहाकि इन निर्माण कायरें से जहां लखनऊ में जलभराव की मुसीबत से छुटकारा मिलेगा वहीं क्षेत्रीय जनता के आवागमन में भी सहूलियत होगी।

सफलता प्राप्त की

मेयर ने कहा कि रक्षा मंत्री, सीएम, नगर विकास मंत्री के मार्गदर्शन में और पार्षदों के सहयोग से हमने एक बड़ी जंग जीत कर इन विकास कायरें को शुरू करने में जो सफलता प्राप्त की है, इसके लिए मैं सभी को हृदय से धन्यवाद देती हूं। यह मेरा 14 वें वित्त की अध्यक्षता का पहला अनुभव था जिसने मुझे बहुत सीख दी। जिसका लाभ लखनऊ की जनता को मिलेगा।

दिवंगत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिवंगत पार्षद वीरेंद्र कुमार वीरू और रमेश कपूर बाबा के साथ ही 5 दिवंगत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाक्स

कुछ प्रमुख विकास कार्य

1-हैदर कैनाल में नाले की रिटेनिंग वॉल का निर्माण-80 लाख

2-लालकुआं वार्ड में प्रभा देवी लेन में शिव मंदिर से पार्क तक गली में सीसी एवं नाली का कार्य-8.50 लाख

3-नाका थाने के पीछे गलियों में सड़क व नाली का निर्माण-10 लाख

4-गांधी नगर में सड़क व नाली का निर्माण कार्य-10 लाख

5-घसियारी मंडी में दोनों तरफ फुटपाथ पुलिया व क्षतिग्रस्त नाले का कार्य-45 लाख

6-बलरामपुर अस्पताल के पास नाला शिफ्टिंग का कार्य-25 लाख

7-राम रोड से बांसमंडी तक जलनिकासी का कार्य-40 लाख

8-महात्मा गांधी वार्ड के अंतर्गत पार्क का सौंदर्यीकरण-12 लाख

9-पेपर मिल कॉलोनी में एम-ब्लॉक के पीछे कल्याण मंडप का निर्माण-41.03 लाख

10-सहारा स्टेट से रिंग रोड तक पेवर द्वारा सुधार कार्य-109 लाख

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से मंत्री ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, नीरज बोरा के साथ सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल नेता रामकृष्ण यादव मौजूद रहे।