- सीनियर इंस्पेक्टर्स के अनुभव का अलग तरीके से फायदा लिया जाएगा

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : अब 58-60 वर्ष की आयु सीमा के इंस्पेक्टर्स को एसीपी और सर्किल अफसरों के ऑफिस में तैनात किया जाएगा, ताकि सर्किल अफसरों के कार्यालय में आने वाली शिकायत को सुनने के साथ कागजी कार्रवाई में मदद मिल सके। डीजीपी मुख्यालय में यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश में करीब पांच सौ सीनियर इंस्पेक्टर्स को ये जिम्मेदारी दी जाएगी।

रीडर के पद पर तैनाती

आदेशों के अनुसार एसीपी व सर्किल अफसर के कार्यालय में लंबे एक्सपीरियंस वाले सीनियर इंस्पेक्टर को रीडर के पद पर तैनात किया जाएगा। सर्किल अफसर उन्हें अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में कार्यालय में संलग्न कर सकते हैं। सर्किल अफसर किसी लॉ एंड आर्डर ड्यूटी पर है या फिर क्राइम सीन पर है तो उस समय वह पीडि़तों की समस्या को सुनेंगे।

पांच सौ इंस्पेक्टर की तैनाती

उत्तर प्रदेश में 4,000 से अधिक इंस्पेक्टर हैं। जिनमें से लगभग 500 इंस्पेक्टर्स 58 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने अनुसार सीनियर इंस्पेक्टर के अनुभव और सेवाओं का उपयोग कर लोगों की शिकायतों का बेहतर निपटारा हो।