- यूपी बोर्ड एग्जाम की तैयारियों को लेकर पहले चरण का प्री बोर्ड एग्जाम शुरू

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम शुक्रवार से शुरू हो गए। पहले दिन 70 फीसद स्टूडेंट इस एग्जाम में शामिल हुए। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एग्जाम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया। एक लाख पांच हजार स्टूडेंट्स को इस एग्जाम में शामिल होना था लेकिन पहले दिन करीब 70 फीसद ही उपस्थिति रही।

शत-प्रतिशत रखा था लक्ष्य

प्री बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि कुछ स्कूलों में 20 जनवरी के बाद प्री बोर्ड एग्जाम कराए जाएंगे। बता दें कि यूपी बोर्ड ने अभी डेटशीट जारी नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड जल्द ही एग्जाम का कार्यक्रम जारी कर देगा।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन

डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्कूलों में पर्याप्त जगह है, वहां सुबह 10 से 12:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में एग्जाम कराया गया। वहीं स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने के कारण दो शिफ्ट में एग्जाम हुआ। ये प्री बोर्ड एग्जाम 25 जनवरी तक कराने हैं। वहीं दूसरे प्री बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से 10 मार्च तक होंगे।