लखनऊ (ब्यूरो)। पिछले दो दिनों से काले बदरा जमकर बरस रहे हैैं। लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस बारिश से किसान खासे परेशान हैैं। हैरानी की बात तो यह है कि पिछले 10 दिनों में सामान्य के मुकाबले 700 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि अभी इस महीने के 21 दिन बाकी हैैं। ऐसी बारिश मानसून के महीनों में देखी जाती है लेकिन इस बार तस्वीर बदल गई है। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश की संभावना बनी हुई है।

पिछले दो दिनों में 105.7 मिमी बारिश

रविवार सुबह से सोमवार दोपहर एक बजे तक की बात की जाए तो 105.7 मिमी बारिश हुई है। इससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश का रौद्र रूप किस कदर रहा है। पिछले 10 दिनों की बात की जाए तो अभी तक कुल 137.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि एवरेज बारिश 17.2 मिमी होती है।

बारिश, धूप फिर काले बादल छाए

सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि बारिश रुकेगी लेकिन दोपहर 1.30 बजे के आसपास अचानक बारिश बंद हो गई और तेज धूप निकल आई। करीब दो घंटे बाद फिर से अचानक काले बादल छा गए। मौसम के इस खेल से लोग खासे हैरान रहे। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम सर्द हो गया है। ज्यादातर घरों में एसी और पंखे बंद हो गए हैैं। इसके साथ ही लोगों ने गीजर का यूज शुरू कर दिया है। लोगों का मानना है कि जिस तरह से मौसम है, उससे साफ है कि इस बार दीपावली में खासी ठंडक का अहसास होने वाला है।

नोट: मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े।