- दो घंटे में पुलिस ने चेक किए 724 बैंक, 1470 वाहनों की भी चेकिंग

LUCKNOW:

सोमवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 120 मिनट में शहर के 724 बैंकों को न सिर्फ चेक किया बल्कि बैंकों के अंदर और बाहर मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। वहीं सभी पांच जोन में 60 मिनट में 1470 वाहनों की चेकिंग के साथ 1102 लोगों को चेक किया। वहीं बिना मास्क लगाए घूम रहे 222 लोगों का चालान भी काटा गया।

अफसर भी रोड पर

जेसीपी लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा के निर्देश पर सोमवार सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सभी पांचों जोन में स्थित बैंक और बैंकों के ब्रांच में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक के अंदर व बाहर मौजूद संदिग्ध लोगों से पुलिस टीम ने पूछताछ भी की। वहीं सभी जोन में दूसरी टीम ने दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रोड पर अभियान चलाकर वाहनों और उसमें सवार लोगों की चेकिंग की गई। 30 गाडि़यों का ई-चालान किया गया और मास्क न लगाने पर 222 लोगों का चालान किया गया।

जोन वाइज चेक किए गए बैंक

जोन संख्या

उत्तरी जोन 191

दक्षिणी जोन 84

पूर्वी जोन 145

पश्चिमी जोन 115

मध्य जोन 189

एक घंटे में लिया गया एक्शन

जोन चेक किए वाहन चेक किए गए लोग ई चालान बिना मास्क चालान

उत्तरी 307 221 00 16

दक्षिणी 74 138 20 60

पूर्वी 395 251 10 114

पश्चिमी 273 230 00 18

मध्य 421 262 00 14