- 300 से अधिक खाली प्लॉट हुए साफ, रोज कलेक्ट हो रहा एक हजार टन कूड़ा

- 12 हॉट स्पॉट एरिया में लगाए गए अतिरिक्त कर्मचारी

LUCKNOW: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है। लॉकडाउन अवधि में अभी तक शहर के करीब 80 फीसदी इलाके सेनेटाइज्ड किए जा चुके हैं जबकि 300 से अधिक खाली प्लॉट को साफ कराया जा चुका है। शहर के 12 हॉट स्पॉट एरिया में सफाई पर खास फोकस करते हुए कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है, जिसकी मॉनीटरिंग नगर आयुक्त स्तर पर की जा रही है।

मैन पॉवर

निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था में करीब 10 हजार सफाई कर्मी लगाए गए हैं, जिसमें से रोजाना 8 से 9 हजार कर्मचारी फील्ड में उपस्थित रहते हैं।

9500 सफाईकर्मी लगे थे पहले

10हजार पहुंचा सफाईकर्मियों का आंकड़ा

8 से 9 हजार डेली आते हैं

8 जोन में लगाई गई है ड्यूटी

फॉगिंग

इस समय हर जोन में फॉगिंग का भी कार्य कराया जा रहा है, निगम के वार रूम में भी फॉगिंग को लेकर कंप्लेंट आती रहती है।

23 मशीनें फॉगिंग में लगाई गई

10 से 15 मिनट होती एक एरिया में फॉगिंग

2 कर्मियों की ड्यूटी रहती एक फॉगिंग गाड़ी में

सेनेटाइजेशन प्लान

निगम प्रशासन की ओर से बैटरी ऑपरेटेड स्प्रिंकलर मशीनों की मदद से छिड़काव कराया जा रहा है।

230 कुल बैटरी ऑपरेटेड स्प्रिंकलर मशीनें

150 मशीनें थी पहले

50 मशीनें पहले मंगाई गई थी

30 और मशीनें मंगाई गईं

80 फीसदी इलाके हुए सेनेटाइज्ड

7 लाख लीटर केमिकल, सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव

हजारों मीट्रिक टन कूड़ा पहुंचा शिवरी प्लांट

वार्डो से कूड़ा कलेक्ट करने से लेकर उसे शिवरी प्लांट पहुंचाने तक के लिए खासे प्रबंध किए गए हैं। पिछले पंद्रह दिन में हजारों मीट्रिक टन कूड़ा शिवरी प्लांट पहुंचा है। वहीं ईकोग्रीन कंपनी की ओर से भी संसाधन बढ़ाने पर फोकस किया गया है, जिससे घरों से कूड़ा कलेक्शन स्थिति बेहतर हो सके।

नंबरगेम

6 करोड़ का पेमेंट मिला इकोग्रीन को

1.1 कूड़ा परिवहन गाडि़यां हर जोन में

33 हजार मीट्रिक टन करीब कूड़ा पहुंचा शिवरी प्लांट में

खाली प्लॉट

हर वार्ड में ऐसे खाली प्लॉटों को भी साफ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

300 से अधिक खाली प्लॉट हुए साफ

8 जोन में जेसीबी अटैज्ड ट्रैक्टर ट्रॉली लगी

12 हॉट स्पॉट के लिए अलग प्लान

12 हॉट स्पॉट एरिया के लिए अलग से सेनेटाइजेशन और सफाई का प्लान बनाया गया है। हर एक स्पॉट एरिया को रेड, यलो और ग्रीन सर्किल में बांटा गया है। इसके आधार पर ही सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।

3 सर्किल में बंटा हर एक हॉट स्पॉट एरिया

35 कर्मचारियों की ड्यूटी एक हॉट स्पॉट एरिया में

2 शिफ्टों में कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

वर्जन

80 फीसदी इलाकों को सेनेटाइज्ड कराया जा चुका है। इस समय पूरा फोकस 12 हॉट स्पॉट एरिया पर किया जा रहा है। उक्त एरियाज में रेगुलर सेनेटाइजेशन के साथ-साथ कूड़ा कलेक्ट करने के लिए कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। सफाई कार्य और कूड़ा कलेक्शन वर्क में लगे सभी कर्मियों को सुरक्षा किट भी दी गई है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

---------------------------------------

फायर टेंडर्स 350 से ज्यादा लोकेशन कर चुकी हैं सेनेटाइज

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये नगर निगम के साथ ही फायर विभाग को भी विभिन्न इलाकों को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी दी गई है। एक अप्रैल को इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया। जिसके बाद दो अप्रैल से हर रोज राजधानी में सात फायर टेंडर्स राजधानी के विभिन्न इलाकों को सेनेटाइज करने में जुटी हुई हैं। पूरे अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि एक फायर टेंडर हर रोज मिनिमम पांच इलाकों को सेनेटाइज कर रही है। उन्होंने बताया कि दो अप्रैल से अब तक सभी फायर टेंडर्स मिलकर 350 से ज्यादा एरिया सेनेटाइज कर चुकी हैं। सेनेटाइजेशन में जुटी सात फायर टेंडर्स में से दो फायर टेंडर्स 2500-2500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन का छिड़काव करती हैं तो बाकी 5 फायर टेंडर्स 400-400 लीटर सॉल्यूशन का छिड़काव करती हैं।

फैक्ट फाइल

7 फायर टेंडर्स राजधानी की विभिन्न लोकेशंस कर रही सेनेटाइज

2 फायर टेंडर्स की क्षमता 2500 लीटर की

21 फायरकर्मी लगे हैं सेनेटाइजेशन अभियान में

5 फायर टेंडर्स की क्षमता 400 लीटर की

70 हजार लीटर सॉल्यूशन का बीते 10 दिनों में कर चुकी हैं छिड़काव

350 से ज्यादा लोकेशंस को किया जा चुका है सेनेटाइज

--------------

वर्जन

बीते 10 दिन से 7 फायर टेंडर्स विभिन्न इलाकों को सेनेटाइज करने में जुटी हैं। फायर विभाग का यह अभियान कोरोना महामारी के समूल नाश तक जारी रहेगा।

विजय कुमार सिंह

चीफ फायर ऑफिसर