लखनऊ( ब्यूरो)। कर्मचारी संघ की माने तो करीब चार हजार कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में अभी तक महंगाई भत्त्ते का एरियर अमाउंट नहीं भेजा गया है। इसके लिए कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
2012 से नहीं डाली गई राशि
कर्मचारी संघ की माने तो वर्ष 2012 से यह खेल चल रहा है। करीब नौ साल बीत चुके हैैं लेकिन अभी तक पीएफ अकाउंट में एक रुपया भी महंगाई भत्ते के एरियर अमाउंट के रूप में नहीं डाला गया है। जिससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस हद तक लापरवाही हो रही है।
20 करोड़ बाकी
इस पूरी समयावधि की बात की जाए तो निगम प्रशासन को करीब 20 करोड़ रुपये कर्मचारियों के पीएफ खाते में महंगाई भत्ते के एरियर अमाउंट के रूप में डाले जाने हैैं। निगम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए इसमें तत्काल भुगतान की उम्मीद भी कम है।
महंगाई भत्ता तो मिलता
सरकार की ओर से वर्तमान महंगाई दर के हिसाब से महंगाई भत्ता जारी किया जाता है। 2012 से अब तक सरकार ने कई बार महंगाई भत्ते की नई दरें जारी कीं। इसका लाभ तो कर्मचारियों को मिल रहा है लेकिन जब बात एरियर अमाउंट की आती है तो मामला ठंडे बस्ते में नजर आता है।

इस तरह समझें डिफरेंस अमाउंट
उदाहरण के लिए समझें कि सरकार ने जनवरी में महंगाई भत्ते की नई दरें लागू कीं और नगर निगम ने उसे जून माह से कर्मचारियों की सेलरी में एड ऑन किया। ऐसे में जनवरी से मई माह के बीच के महंगाई भत्ते की राशि को भी कर्मचारियों को दी जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। यही एरियर अमाउंट कहलाता है।


एक से डेढ़ लाख बाकी
महंगाई भत्ते के एरियर एमाउंट की बात की जाए तो किसी कर्मचारी को एक लाख का भुगतान किया जाना है तो किसी को डेढ़ लाख का। कई कर्मचारियों की डेथ हो चुकी है और उनके घरवालों को पता ही नहीं है कि पीएफ के खाते में अतिरिक्त राशि भी आनी है। कर्मचारी संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।


इस तरह बढ़ा महंगाई भत्ता
साल डीए (प्रतिशत)
जनवरी 2006 0
जुलाई 2006 2
जनवरी 2007 6
जुलाई 2007 9
जनवरी 2008 12
जुलाई 2008 16
जनवरी 2009 22
जुलाई 2009 27
जनवरी 2010 35
जुलाई 2010 45
जनवरी 2011 51
जुलाई 2011 58
जनवरी 2012 65
जुलाई 2012 72
जनवरी 2013 80
जुलाई 2013 90
जनवरी 2014 100
जुलाई 2014 107
जनवरी 2015 113
जुलाई 2015 119
जनवरी 2016 0
जुलाई 2016 2
जनवरी 2017 4
जुलाई 2017 5
जनवरी 2018 7
जुलाई 2018 9
जनवरी 2019 12
जुलाई 2019 17
जनवरी 2020 17
जुलाई 2020 17
जनवरी 2021 17
जुलाई 2021 28


इस एरियर को सीधे कर्मचारियों के पीएफ खाते में भेजा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। एरियर की राशि 20 करोड़ पहुंच गई है। मांग है कि जल्द एरियर का भुगतान किया जाए, जिससे कर्मचारियों को राहत मिल सके।
आनंद वर्मा, अध्यक्ष, नगर निगम कर्मचारी संघ


हमें खुद हर कर्मचारी के हित की चिंता है। एरियर व अन्य भुगतान को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं। किसी भी हाल में कर्मचारियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मैं खुद हर स्तर पर भुगतान संबंधी मॉनीटरिंग कर रही हूं।
संयुक्ता भाटिया, मेयर