- पिछले चौबीस घंटे में मिले 23333 मरीज, 296 का निधन

- ठीक होकर 34636 रोगी अपने घरों में पहुंचे

रुष्टयहृह्रङ्ख : प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित रोगियों में से आधे रोगी करीब एक दर्जन जिलों में हैं। बाकी आधे संक्रमित मरीज प्रदेश के बचे 62-63 जिलों में हैं। प्रदेश में रविवार को कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 2,33981 लाख बची है, इनमें 109488 रोगी एक दर्जन जिलों में हैं। यानी 47 फीसद रोगी इन 12 जिलों में हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जिले लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद व झांसी हैं।

डिस्चार्ज होने वालों की संख्या अधिक

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 229186 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई, इसमें 23333 संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से ठीक होकर 34636 रोगी अपने घरों में पहुंच गए। नए संक्रमित मरीजों की तुलना में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की अधिक संख्या सरकार को भी सुकून दे रही है। पिछले 24 घंटों में 296 मरीजों का कोरोना से निधन हो गया। लखनऊ व कानपुर में 26-26 मरीजों की मौत हुई। झांसी में 15, गाजीपुर में 11, मेरठ में 10 मरीजों का निधन हो गया। गोरखपुर, गाजियाबाद व बाराबंकी में नौ-नौ मरीजों की मृत्यु इस बीमारी से हो गई।

अब छोटे जिले चपेट में

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने बड़े जिलों के साथ ही छोटे जिलों को भी तेजी से अपनी चपेट में लिया है। पिछले एक माह में कोरोनों मरीजों की संख्या छोटे जिलों में 10 से 20 फीसद तक बढ़ चुकी है। हालांकि कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां आज भी मरीजों की संख्या कम है। प्रदेश में सबसे कम संक्रमित मरीज कौशांबी जिले में मात्र 272 हैं। अंबेडकरनगर में 428, हाथरस में 574, श्रावस्ती में 660, फतेहपुर में 592 व कासगंज में 687 संक्रमित मरीज हैं।

------------

इन जिलों में हैं सबसे अधिक संक्रमित

लखनऊ-23609

मेरठ-12704

वाराणसी-9704

कानपुर-9075

गौतमबुद्धनगर-8265

मुरादाबाद-8068गोरखपुर-7912

झांसी-6445

बरेली-6387

प्रयागराज-6129

गाजियाबाद-5782

मुजफ्फरनगर-5410

--------------------