- लखनऊ यूनिवर्सिटी में साइंस, आ‌र्ट्स सहित कई विभागों के फैकेल्टी बोर्ड के मीटिंग में लिया गया निर्णय

LUCKNOW :

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीजी स्तर पर कोर्सेज में बड़ा बदलाव मंगलवार को किया गया। यूनिवर्सिटी में साइंस, आ‌र्ट्स सहित कई पीजी के कोर्सेज में नए शिक्षा नीति के तहत बदलाव का फैकेल्टी बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई। जिसके अनुसार स्टूडेंट्स एक वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर चाहें तो पीजी डिप्लोमा लेकर जा सकते हैं। दो साल की पढ़ाई पूरी करने पर उन्हें पीजी की डिग्री दी जाएगी।

24 क्रेडिट का होगा सेमेस्टर

फैकेल्टी बोर्ड ने मौजूदा सेशन से पीजी के सभी कोर्सेज में सेमेस्टर मिलने वाले क्रेडिट में संशोधन कर दिया हैं। इस प्रणाली के अन्तर्गत दो वर्ष के चार सेमेस्टरों में उसे कुल 96 क्रेडिट होंगे। इस प्रणाली का ढांचा सभी विभागों, संकायों हेतु समारूप होगा जिससे कि भविष्य में परीक्षाफल, एडमिशन, पर्यवेक्षण, क्रेडिट स्थानान्तरण इत्यादि समस्त धाराओं में एकरूपता यूनिवर्सिटी स्तर पर बनाई जा सके। नवीन पद्वति के अन्तर्गत स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से इंटर्नशिप, अंतर्विभागीय और अंतर विभाग प्रोग्राम भी होंगे।

अब ऐसा होगा स्वरूप

सेमेस्टर क्रेडिट रिमार्क

फ‌र्स्ट सेमेस्टर

पेपर 1 4 कोर कोर्स

पेपर 2 4 कोर कोर्स

पेपर 3 4 कोर कोर्स

पेपर 4 4 कोर कोर्स

पेपर 5 4 कोर कोर्स

पेपर 6 4 वैल्यू एडेड कोर्स क्रेडिट

सेमेस्टर टोटल- 24

सेकंड सेमेस्टर

पेपर 7 4 कोर कोर्स

पेपर 8 4 कोर कोर्स

पेपर 9 4 कोर कोर्स

पेपर 10 4 कोर कोर्स

पेपर 11 4 कोर कोर्स

पेपर 12 4 कोर कोर्स

पेपर 13 0 वैल्यू एडेड कोर्स नॉन क्रेडिट

सेमेस्टर टोटल- 24

थर्ड सेमेस्टर

पेपर 14 4 कोर कोर्स

पेपर 15 4 कोर कोर्स

पेपर 16 4 इलेक्टिव

पेपर 17 4 इलेक्टिव या मूक्स

पेपर 18 4 समर इंटर्नशिप

पेपर 19 4 इंट्राडिपार्टमेंटल कोर्स

सेमेस्टर टोटल- 24

फोर्थ सेमेस्टर

पेपर 20 4 कोर कोर्स

पेपर 21 4 कोर कोर्स

पेपर 22 4 इलेक्टिव

पेपर 23 8 मास्टर थीसिस

पेपर 24 4 इंट्राडिपार्टमेंटल कोर्स

सेमेस्टर टोटल.- 24