लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के केकेसी कॉलेज के करीब 150 स्टूडेंट्स का दाखिला अटक गया है। दरअसल, स्टूडेंट्स ने लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर पोर्टल पर बिना रजिस्ट्रेशन कराए, गलत एलयूआरएन नंबर भरकर दाखिला ले लिया था। कंप्यूटर डेटा वेरिफकेशन के बाद कॉलेज प्रशासन के सामने पूरा मामला खुला। अब इन अटके दाखिलों को सही करने और स्टूडेंट्स का साल खराब न करने को लेकर कॉलेज प्रशासन पहल कर रहा है। केकेसी के प्राचार्य प्रो। विनोद चंद्रा का कहना है कि इस पूरे मामले में स्टूडेंट्स का साल खराब न हो इसके लिए एलयू से दोबारा इन स्टूडेंट्स के लिए एलयूआरएन पोर्टल खोलने की अपील की जा रही है। मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट होने के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

150 के करीब हैं ऐसे स्टूडेंट्स

प्रो। विनोद चंद्रा का कहना है कि हमने इस साल 3 हजार के करीब दाखिले किए थे। इनमें से 1 हजार 80 के करीब बीए व एक हजार 80 के करीब दाखिले बीकॉम में हुए हैं। स्टूडेंट्स ने फॉर्म में एलयूआरएन नंबर की जगह गलत सूचना दे दी। कंप्यूटर वेरिफिकेशन के दौरान ऐसे करीब 150 स्टूडेंट्स सामने आए हैं। जिन्होंने अपने फॉर्म में एलयूआरएन नंबर नहीं दिया है। इन स्टूडेंट्स को फोन करके जानकारी ली जा रही है और कॉलेज बुलाया जा रहा है। हमसे अभी तक 60 स्टूडेंट्स संपर्क कर चुके हैं। इनकी लिस्ट तैयार की जा चुकी है। सभी स्टूडेंट्स से बात होने के बाद इनकी सूची के साथ एलयू वीसी को एक पत्र लिखा जाएगा। हमारी पूरी कोशिश है कि किसी का भी साल खराब न हो।

स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन, उठाए सवाल

मामला सामने आने पर जब कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स से एलयूआरएन नंबर मांगा तो उन्होंने बीते शुक्रवार मामले को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही कॉलेज प्रशासन पर ही सवाल उठाए। स्टूडेंट्स के मुताबिक, बिना एलयूआरएन नंबर कॉलेज ने एडमिशन भी ले लिया और फीस भी जमा कर ली। उन्होंने आरोप लगाया हैै कि जब परीक्षा का डेटा देने की बात आई तो कॉलेज प्रशासन जागा और उनका दाखिला होल्ड कर दिया।