लखनऊ (ब्यूरो)। 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शैक्षिक सत्र 23-24 के लिए कॉलेजों ने ग्रेजुएशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों में भी आवेदन की तारीखें जारी कर दी हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के 'मिशन एडमिशन' के तहत आज पढि़ए आईटी कॉलेज, नवयुग व करामत गर्ल्स की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी।

इसाबेला थोबर्न (आईटी) कॉलेज

आवेदन शुरू होंगे: 15 से 20 अप्रैल के बीच

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। विनीता दास ने बताया कि कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी। यहां बीए रेगुलर में 380, सेल्फ फाइनेंस 200, बीएससी 200 रेगुलर 220 सेल्फ फाइनेंस, बीएससी होमसाइंस 60 और बीएलएससी में 30 सीट्स हैं।

एलिजिबिलिटी: संबंधित कोर्स के लिए इंटरमीडिएट में विषयवार पास होना जरूरी है।

एडमिशन प्रोसेस: कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन है। ऐसे में छात्राओं की सुविधा के लिए जल्द ही एडमिशन से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्रनगर

आवेदन शुरू: 1 अप्रैल से

बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में अप्लाई किया जा सकता है। वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। कॉलेज की प्राचार्य प्रो। मंजुला उपाध्याय ने बताया कि आवेदन शुल्क 900 रुपये है।

कितनी हैं सीट

बीए: 700

बीएससी: 209

बीकॉम: 264

सिलेक्शन प्रोसेस: मेरिट बेसिस पर। कॉलेज ईवीएस कोटे में दाखिला भी लेगा।

ऐसे करें अप्लाई: कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो कर फॉर्म भरें। ऑफलाइन एप्लीकेशन के लिए कॉलेज से फॉर्म कलेक्ट कर भरा जा सकता है।

करामत हुसैन पीजी कॉलेज

आवेदन शुरू: 25 मार्च से

आवेदन का मोड: ऑनलाइन व ऑफलाइन

कोर्स: कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम में दाखिले होंगे, जिनकी एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है।

ऐसे करें अप्लाई: छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं। साथ ही कॉलेज से भी फॉर्म ले सकती हैं।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज

आवेदन प्रक्रिया शुरू: 5 अप्रैल से

कितनी हैं सीट

बीए: 600

बीकॉम: 120

बीएससी: 100

आवेदन शुल्क: 500 रुपये

ऐसे करें अप्लाई: कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन 2023 पर क्लिक करें। स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सब्मिट करें।