लखनऊ (ब्यूरो)। आजमगढ़ के कपड़ा कारोबारी इश्तियाक को किडनैप कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव, हिस्ट्रीशीटर शेखर उर्फ चुन्नू और शेखर ने घटना के 20 दिन बाद शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हसनगंज थाने में तैनात दारोगा अनुराग द्विवेदी, हेड कांस्टेबिल युसूफ अली और हिस्ट्रीशीटर नाजिम की गिरफ्तारी के बाद से बाकी तीन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।

नेपाल में बनाया था ठिकाना

सर्विलांस की मदद से पुलिस लगातार सिपाही धीरेंद्र यादव, हिस्ट्रीशीटर शेखर उर्फ चुन्नू और शेखर की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। सूत्रों की मानें तो, फरार आरोपी नेपाल में रह रहे थे और परिचित की मदद से करीबियों के सम्पर्क में थे। एडीसीपी ने बताया कि सभी साथियों के पकड़े जाने के बाद फरार चल रहे बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव समेत तीन अरोपियों ने घटना के 20 दिन बाद कोर्ट में सरेंडर किया है। हिस्ट्रीशीटर नाजिम की गिरफ्तारी के बाद यह समाने आया था कि आरोपियों ने नेपाल में ठिकाना बनाया है।

1.20 लाख की फिरौती

बता दें कि दो दिसंबर को आजमगढ़ के कपड़ा कारोबारी इश्तियाक को किडनैप कर लखनऊ के निरालानगर के एक गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर रखा गया था। रुपये और गर्म कपड़े छीनने के बाद परिजनों से 1.20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। हसनगंज पुलिस ने थाने में तैनात दरोगा अनुराग द्विवेदी व हेड कांस्टेबिल यूसुफ अली और हिस्ट्रीशीटर नाजिम उर्फ नसीम की गिरफ्तारी की थी। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के मुताबिक, पकड़े जाने के डर से आरोपी नेपाल भाग गए थे।

********************************************

रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी पर चाकू से किया हमला

तालकटोरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने किराना व्यापारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। व्यापारी ने जब इसका विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें व्यापारी घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है। बादशाहनगर निवासी नंद कुमार का आलमनगर ओवरब्रिज के पास जनरल स्टोर है। आरोप है कि शुक्रवार को वह बड़े भाई लालबहादुर के साथ दुकान पर थे। दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक सवार उनकी दुकान पर आया और 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। व्यापारी ने पुलिस को सूचना देने के लिए जेब से मोबाइल निकाला तब आरोपी ने चाकू से उन पर हमला कर दिया।

चाकू खरीदकर गया था दुकान

तालकटोरा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया युवक बुद्धेश्वर निवासी प्रदीप है। जांच में सामने आया कि प्रदीप किराने की दुकान कुछ सामान उधार खरीदने गया था। उसकी पत्नी ने घर के लिए चाकू लाने के लिए कहा था, जिसे खरीदकर वह दुकान गया था। पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।