लखनऊ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 771 मामले कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। संक्रमितों में मिलने वाले 40 फीसद से अधिक कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिल रहे है।

63 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित
हल्के लक्षण आने पर लोग कोरोना जांच करवा रहे हैं। जिसमें 447 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 237 ऐसे लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। विभिन्न मेडिकल संस्थानों में करीब 63 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बड़ी संख्या में हेल्थ वर्कर्स के संक्रमित होने की वजह से इलाज में समस्या खड़ी हो सकती है।

अधिकतर मरीज होम आइसोलेट
एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में संक्रमितों का मिलना जारी है। शनिवार को यहां 62 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कमांड अस्पताल में 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सर्जरी से पहले कोरोना जांच के दौरान 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के मुताबिक राजधानी में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का काम किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि किसी में कोई गंभीर लक्षण नहीं है। अधिकतर मरीजों में कोई लक्षण नहीं है और वो होम आइसोलेशन में हैं।


संक्रमण से महिला की गई जान
राजधानी में शनिवार को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पहली मौत हुई है। इससे पूर्व करीब सात माह पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 जुलाई को संक्रमण से एक व्यक्ति की जान गई थी। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि 82 वर्षीय महिला को किडनी की समस्या थी। उनका डायलिसिस पर इलाज चल रहा था, जिसके दौरान उसकी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार महिला के परिजन उसे अपोलो अस्पताल के साथ लोहिया संस्थान में भी दिखा रहे थे। इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित होने पर उसे लोहिया कोविड अस्पातल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई है।

यहां मिले संक्रमित
एरिया मरीज
अलीगंज 423
चिनहट 326
आलमबाग 309
इंदिरानगर 273
सिल्वर जुबिली 234
सरोजनीनगर 229
एनके रोड 154
रेडक्रास 126
टूडियागंज 98
ऐशबाग 41
गोसाईगंज 29