- इंदिरानगर और चौक सबसे प्रदूषित, जहरीली होचुकी है प्राणदायी हवा

- इंदिरा नगर और चौक सबसे अधिक प्रदूषित इलाके

- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च ने जारी किये प्री मानसून आंकड़े

LUCKNOW (5 June): राजधानी का इंदिरा नगर और चौक सबसे अधिक प्रदूषित इलाका है। यहां की हवा जहरीली हो चुकी है। यह चौंकाने वाले आंकड़े इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (आईआईटीआर) की ओर से जारी प्री मानसून सर्वे में सामने आए हैं। आईआईटीआर ने अपनी रिपोर्ट में रेंगते ट्रैफिक, लगातार बढ़ती वाहनों की संख्या और कम हो रही हरियाली व सिविल कंस्ट्रक्शन को लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

बढ़ता जा रहा प्रदूषण

आईआईटीआर ने अप्रैल मई में शहर के विभिन्न इलाकों में वायु और ध्वनि प्रदूषण के आंकड़े एकत्र किए। जिसमें निकल कर आया कि पिछले कुछ सालों में लखनऊ में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। रेजीडेंशियल से लेकर कामर्शियल इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है। चौक, इंदिरा नगर, चारबाग, जैसे इलाकों में वायु जहरीली हो चुकी है। आईआईटीआर की रिपोर्ट के अनुसार शहर में पाल्यूशन बढ़ने के मुख्य कारण आटोमोबाइल, डीजी सेट्स और सिविल कंस्ट्रक्शन है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ सालों में सिटी में वाहनों की संख्या में सलाना 10 परसेंट या अधिक की बढ़ोत्तरी हो रही है। जो शहर में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। आईआईटीआर के एक्सप‌र्ट्स ने आटोमोबाइल की बढ़ती संख्या रोकने की संस्तुति की है।

मानकों से दोगुना पाल्यूशन

नेशनल एम्बिएंट एयर क्वालिटी स्टैंड‌र्ड्स (एनएएक्यूएस) के अनुसार शहर में रेस्पीरेबल सस्पेंडेंड पर्टीकुलेट मैटर (आरएसपीएम या पीएम 10) की मात्रा इंडस्ट्रियल, रेजीडेंसियल, रूरल और अन्य एरियाज में 100 माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब होनी चाहिए। लेकिन रेजीडेंशियल एरियाज इंदिरा नगर, अलीगंज, विकास नगर और गोमती नगर में एवरेज कंसंट्रेशन 186.1 से 221.57.5 मीजर की गई जो कि एवरेज 201.4 रही। वहीं कामर्शियल एरियाज चारबाग, आलमबाग, अमीनाबाद और चौक में एवरेज कंसंट्रेशन 203.3 से 276.7 रही। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया अमौसी में यह 238.3 रही। रेजीडेंशियल में इंदिरा नगर में सबसे ज्यादा 221.5 माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब और कॉमर्शियल में चारबाग में 276 रही।

ध्वनि प्रदूषण का लेवल भी बढ़ा

वायु प्रदूषण के साथ ही शहर में ध्वनि प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। रेजिडेंशियल हो या इंडस्ट्रियल एरिया हर जगह मानकों से कहीं अधिक ध्वनि प्रदूषण मिला है। रेजीडेंशियल एरिया में प्रेस्क्राइब्ड लिमिट दिन के लिए 55 और 45 डेसीबल रात के लिए है। कामर्शियल में 65 व 55 और इंडस्ट्रियल में 75 व 70 डेसीबल की लिमिट है। लेकिन दिन में ध्वनि का लेवल इंदिरा नगर में 75.7, विकास नगर में 71.5, अलीगंज 70.1.9, गोमती नगर 70.9 रही।

दी रिकमेंडेंशंस

आईआईटी आर के साइंटिस्ट्स ने पॉल्यूशन लेवल को कम करने के लिए रिकमेंडेंशंस दी है कि शहर में मेट्रो, मोनोरेल जैसे पब्लिक मास ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू किया जाए जिससे पर्सनल वेहिकिल्स में कमी आए। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ रीस्टोर किए जाएं और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को इम्प्रूव किया जाए। शहर में पार्किंग की सुविधा बढ़ाई जाए। रोड्स को जितना हो सके चौड़ा किया जाए। शहर में पत्तियों, टायर, या अन्य प्रकार के सालिड वेस्ट को जलाने पर बैन लगाया जाए।

पार्क, रोड के किनारे और अन्य सभी खुली जगहों पर अधिक से अधिक प्लांटेशन किया जाए।

शहर में भीड़ कम करने के लिए बाहरी इलाकों में रेजीडेंसियल कांपलेक्स बनाए जाएं। प्रेशर हार्न को सभी वाहनों से हटाया जाए और हार्न अवायड किया जाए। प्रापर मेंटीनेंस और ड्राइविंग स्किल्स के साथ ऑटोमोबाइल पॉल्यूशन को कम किया जाए। पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाएं।

इस टीम ने किया सर्वे

आईआईटीआर के निदेशक प्रो। आलोक धवन और चीफ साइंटिस्ट डॉ। मुकुल दास के निर्देशन में डॉ। एससी बर्मन, डॉ। जीसी किस्कु, एएच खान, कल्पना, ताजुद्दीन, प्रदीप शुक्ला, खलील अहमद, अर्पिता खरे, मो। इरफान, हामिद कमल और अंकुर दीक्षित की टीम ने सर्वे किया।

लगातार बढ़ रहे वाहन

2014--15,53,065

2015--17,09,662

2016- 18,64,556

सालभर में खपत (किलोलीटर में)

फ्यूल--2015---2016

पेट्रोल- 1,49,281--1,73,617

डीजल-1,58,534-- 1,82,481

सीएनजी- 2,77,40,909--3,02,46,000

बॉक्स बॉक्स बाक्स बॉक्स

हर तरफ शोर ही शोर (डेसीबल में)

स्थान--दिन---रात

मानक--65---55

आलमबाग--75.5--61.5

चारबाग-76.6--70.9

इंदिरा नगर--75.7--62.8

विकास नगर--71.8--56.6

अलीगंज--70.1--58.5

अमीनाबाद--72.1--55.8

चौक--72.8--62.7

वायु प्रदूषण की स्थिति (माइक्रोग्राम प्रति घर मीटर में)

स्थान--पीएम 10--पीएम 2.5

मानक--100--60

चौक--276.7--114.3

चारबाग--230.9--119.2

आलमबाग--209.4--104.7

इंदिरा नगर--221.5--115.1

विकास नगर--186.1--88.7

गोमती नगर--204.6--99.9

अलीगंज--193.2--99.5

अमीनाबाद--203.3--102.6

अमौसी--238.3--111.3