लखनऊ (ब्यूरो)। दो साल बाद इस बार अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी बाजार में रौनक नजर आ रही है। अक्षय तृतीया का पर्व और ईद दोनों एक ही दिन पडऩे से ज्वैलर्स को पूरी उम्मीद है कि कारोबार काफी अच्छा होगा। ज्वैलर्स का कहना है कि बीते दो साल कोरोना संक्रमण के चलते अक्षय तृतीया पर भी सेल देखने को नहीं मिली। हालांकि इस बार धनतेरस और दीपावली पर सोना-चांदी की अच्छी सेल हुई। वहीं अब जब कोरोना का असर बाजार पर नहीं है, ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन लोग जमकर सोना-चांदी की खरीदारी करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ज्वैलर्स ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज में छूट के साथ कई तरह के ऑफर दे रहे हैं।

अब मार्केट अच्छा है

ज्वैलर्स के अनुसार इस बार बाजार अच्छा चल रहा है। कस्टमर अंगूठी, चेन, इयरिंग आदि की डिमांड अधिक कर रहे हैं। ईद पर गिफ्ट में देने के लिए भी सोना-चांदी के आइटम खरीदे जा रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि इस बार अक्षय तृतीया पर 2019 की तुलना में 30 फीसद अधिक सेल होगी।

इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। लोगों के पास स्कोप भी है और मौका भी। दो साल से लोगों ने ज्वैलरी नहीं खरीदी है, इस बार अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर व तैयारी की है।

- आकाश चावला, डायरेक्टर पंजाब ज्वेलर्स एंड संस

दो साल से लॉकडाउन के चलते अक्षय तृतीया का पता ही नहीं चला। इस बार अक्षय तृतीया और ईद एक ही दिन पड़ रही हैं। दोनों त्योहार में लोगों में ज्वैलरी खरीदारी में उत्साह देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि इस बार अच्छा कारोबार होगा।

- राजीव गुप्ता, डायरेक्टर आरके ज्वैलर्स

सोने के दाम में इजाफा हो गया है। इसके बाद भी खरीदारों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार अक्षय तृतीया पर काफी अच्छी सेल होगी।

- संदीप अग्रवाल, ज्वेल पैलेस

अक्षय तृतीया का रिकार्ड

डेट सेल रुपए में सोना की सेल

19 अप्रैल 2007 9 करोड़ 50 लाख 100 किलोग्राम

7 मई 2008 9 करोड़ 38 लाख 75 किलोग्राम

27 अप्रैल 2009 10 करोड़ 43 लाख 70 किलोग्राम

16 मई 2010 9 करोड़ 20 लाख 50 किलोग्राम

6 मई 2011 13 करोड़ 65 लाख 65 किलोग्राम

23 अप्रैल 2012 25 करोड़ 75 किलोाग्रम

13 मई 2013 13 करोड़ 45 किलोग्राम

2 मई 2014 13 करोड़ 43.500 किलोग्राम

21 अप्रैल 2015 13 करोड़ 48 किलोग्राम

9 मई 2016 9 करोड़ 30 किलोग्राम

29 अप्रैल 2017 9 करोड़ 30 किलोग्राम

18 अप्रैल 2018 9 करोड़ 29 किलोग्राम

7 मई 2019 9 करोड़ 65 लाख 29 किलोग्राम

(ये आंकड़े उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के मुख्य संयोजक व लखनऊ चौक सर्राफा के अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित हैं)