लखनऊ (ब्यूरो) । एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों में संचालित विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित यूपीसीईटी काउंसिलिंग केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक रविवार को वीसी प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित हुई। बैठक में स्थगित काउंसिलिंग को फिर शुरू करने का निर्णय लेते हुए प्रथम चरण के संशोधित सीट आवंटन को रविवार रात में घोषित करने का निर्णय लिया गया। यूपीसीईटी 2021 के समंवयक प्रो। अरुण तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 20 हजार आवंटन किये गए थे। इसमें 178 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके सीट आवंटन परिणाम में परिवर्तन हुआ है।
20 तक जमा करें फीस
प्रथम चरण के अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक सीट कन्फर्मेशन फीस जमा कर सीट फ्रीज, फ्लोट और विड्रा कर सकते हैं। बैठक में वीसी प्रो। विनीत कंसल, विशेष सचिव वित्त ओपी द्विवेदी, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंद लाल सिंह, प्रो। मनीष गौड़, उप कुलसचिव डॉ। आरके सिंह, उपसमंवयक डॉ। पुष्कर त्रिपाठी, शुभी पांडेय आदि मौजूद रहे।