- यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कोर्स के टॉपर्स की प्रस्तावित मेडल सूची जारी की

LUCKNOW :

एकेटीयू ने दीक्षांत समारोह में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल पाने वाले बीटेक समेत अन्य कोर्स के टॉपर्स स्टूडेंट्स की प्रस्तावित सूची जारी कर दी है। 16 विषयों के 10-10 टॉप टेन टॉपर्स की सूची जारी की गई है।

सीजीपीए के आधार पर सूची

एकेटीयू परीक्षा विभाग के अनुसार इस साल सीजीपीए के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है। इसमें किसी स्टूडेंट्स का सीजीपीए सामान है तो उसका नाम वाईजीपीए के आधार पर निकाल कर मेरिट में स्थान दिया गया है। इसके बाद भी स्टूडेंट्स को कोई आपत्ति हो तो वह ईमेल के जरिए दर्ज करा सकता है। दीक्षांत समारोह नवंबर में ऑनलाइन होगा। प्रस्तावित मेरिट सूची पर किसी छात्र को आपत्ति हो तो वह 25 अक्टूबर तक दर्ज करा सकता है।

होनहारों की प्रस्तावित सूची

विषय फ‌र्स्ट सेकंड थर्ड

कंप्यूटर साइंस अनुपम इशानी आदीश जैन

सिविल इंजीनियरिंग वैशाली दीपेंद्र फैजान अहमद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अंजली राय अरुण मौर्या हर्षित सिंह

इलेक्ट्रिॉनिक्स इंस्टृ्रूमेंट शुभम पांडे अनिरुद्घ अजय सैनी

इलेक्ट्रिॉनिक्स कम्यूनिकेशन सृष्टि सिंह आस्था गौरव कसाया

मैकेनिकल इंजीनियरिंग पार्थ श्री विकास गुप्ता अक्षत रस्तोगी

कारपेट टेक्सटाइल पूर्णिमा सिंह श्रेया पाठक पल्लवी

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग शुभि खरे नीलम पिंकू सिंह

केमिकल इंजीनियरिंग श्वेता बाजपेई पूर्णिमा त्रिपाठी रितु मिश्र

बीफार्मा उन्नति बत्रा प्रीति चौधरी तेजस्वी मिश्र

एमबीए शुभि त्यागी सोविन सौम्या चतुर्वेदी

एमसीए पलक श्रीवास्तव सुषमा गुप्ता नीतिका सिंह

बीआर्क मो। साद मलिक इशिता सक्सेना सिम्मी बंसल

इनफ्रारमेशन टेक्नोलॉजी दीपक चौधरी महक गुप्ता हर्षिता गुप्ता