लखनऊ (ब्यूरो)। मंकी पॉक्स की चपेट में कई देश आ चुके हैं। बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान लखनऊ आते हैं। ऐसे में इन लोगों से यहां भी यह बीमारी आ सकती है। इसे देखते हुए राजधानी में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सीएमओ ने अस्पतालों को मंकी पॉक्स को लेकर सावधानियां रखने का आदेश जारी कर दिया है। जिन लोगों में इसके लक्षण दिखाई देंगे, उनकी जांच कराकर उन्हें अलग भर्ती किया जाएगा।

गंभीर हो सकते हैं लक्षण

सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि देश में अभी मंकी पॉक्स को कोई मरीज नहीं मिला है। इस बीमारी के शिकार लोगों में बुखार, शरीर में चकत्ते, लिम्फनोड़ जैसे लक्षण होते हैं। यह लक्षण दो से चार सप्ताह तक रहते हैं। यह वायरस कटी-फटी त्वचा, आंख, नाक, मुंह से शरीर में प्रवेश करता है। संक्रमित जानवर के काटने या खरोचने से भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।

चिकन पॉक्स से मिलते हैं लक्षण

सीएमओ ने बताया कि मंकी पॉक्स के लक्षण चिकन पॉक्स से काफी हद तक मिलते-जुलते हैं। इसमें शरीर में छाले निकलते हैं और उनसे पानी रिसना शुरू हो जाता है। छाले के पानी, खून या बलगम से इसकी जांच की जाती है। राजधानी में अगर किसी व्यक्ति का इस बीमारी की जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा तो उसे जांच के लिए पुणे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब भेजा जाएगा।

**********************************************

कोरोना के 6 संक्रमित मिले, 10 ने दी वायरस को मात

राजधानी में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। गुरुवार को राजधानी में 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 2 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 10 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। कोरोना के सर्वाधिक 2 मरीज इंदिरा नगर इलाके में मिले हैं, जबकि 1-1 संक्रमित चिनहट, सिल्वर जुबली, माल और मलिहाबाद में मिले हैं। संक्रमित मिले मरीजों में एक की ट्रेवल हिस्ट्री, एक की सर्जरी से पहले जांच और एक की हल्के लक्षण आने पर जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।