लखनऊ (ब्यूरो) । वरदान इंटरनेशनल समेत कई अन्य स्कूलों में एक बार फिर से बच्चों और टीचर्स के लिए टिफिन शेयरिंग पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही लंच टाइम के दौरान बच्चे गु्रप में नहीं खड़े हो सकेंगे। टीचर्स को भी हिदायत दी गई है कि क्लास में ही लंच करें न कि टीचर्स रूम में। जिससे फिजिकल डिस्टेंसिंग बनी रहे।

थर्मल स्कैनिंग जरूरी
वैसे तो ज्यादातर स्कूलों में बच्चों और स्कूल स्टाफ की पहले से ही थर्मल स्कैनिंग हो रही थी लेकिन अब इसे और कड़ाई से लागू कर दिया गया है। सभी पेरेंट्स से अपील की गई है कि अगर उनका बच्चा फीवर इत्यादि से पीडि़त है तो उसे स्कूल न भेजें। टीचर्स को भी सभी बच्चों की हेल्थ पर नजर रखने को कहा गया है।

शासन की गाइडलाइंस का इंतजार
स्कूल संचालकों का कहना है कि अभी राहत वाली बात यह है कि नया वैरिएंट यहां नहीं आया है लेकिन इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। सेफ्टी संबंधी कदम उठाए जा रहे हैैं और हर स्तर पर बच्चों की हेल्थ संबंधी मॉनीटरिंग की जा रही है। संचालकों का कहना है कि अगर शासन से कोई गाइडलाइंस आती है तो निश्चित रूप से उसका पालन किया जाएगा।

पेरेंट्स के वैक्सीनेशन पर फोकस
स्कूल संचालकों की ओर से सभी बच्चों के पेरेंट्स के वैक्सीनेशन पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके लिए पेरेंट्स को कॉल करके उनका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मंगाया जा रहा है। जिससे यह पता लग सके कि कितने ऐसे पेरेंट्स हैैं, जिनका अभी या तो वैक्सीनेशन नहीं हुआ है या एक डोज बाकी है। अगले 10 दिन के अंदर ऐसे पेरेंट्स का वैक्सीनेशन जरूर कराया जाएगा।


हमारे लिए हर एक बच्चे की सेफ्टी जरूरी है। इसके लिए स्कूल स्टॉफ को अलर्ट किया जा चुका है। टिफिन शेयरिंग पर फिर से रोक लगा दी गई है साथ ही टीचर्स से भी क्लास में ही लंच करने को कहा गया है। पेरेंट्स के वैक्सीनेशन संबंधी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।
रिचा खन्ना, प्रिंसिपल, वरदान इंटरनेशनल एकेडमी

स्कूल में कोविड सेफ्टी से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का प्रॉपर पालन कराया जा रहा है। स्कूल स्टॉफ को भी निर्देश दिए गए हैैं कि हर एक बच्चे की हेल्थ पर नजर रखें। अगर शासन से कोई गाइडलाइन आती है तो उसका भी प्रॉपर पालन किया जाएगा।
अनिल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, सेंट जोसेफ स्कूल

हमारे स्कूल की हर एक ब्रांच में कोविड गाइडलाइंस का पहले से ही पालन कराया जा रहा है। क्लासेस का प्रॉपर सेनेटाइजेशन कराने के साथ ही पेरेंट्स और स्कूल स्टॉफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने पर फोकस किया जा रहा है।
ऋषि खन्ना, जनसंपर्क अधिकारी, सीएमएस