लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के तीन करोड़ उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी की गई है। यह राहत बिजली डिस्कनेक्शन से जुड़ी हुई है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से शुरू की गई नई व्यवस्था से साफ है कि बिजली कनेक्शन कटने से पहले संबंधित उपभोक्ता के पास इस संबंध में मैसेज आ जाएगा। जिससे उपभोक्ता तत्काल अपना बकाया बिजली बिल भर देगा और उसे डिस्कनेक्शन का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बिलिंग सिस्टम से जोडऩे की शुरुआत

ऊर्जा मंत्री ने प्रदेशभर के उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर बिलिंग सिस्टम से जोडऩे की शुरुआत की है। उन्होंने निर्देश दिए हैैं कि जल्द से जल्द सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट करते हुए उन्हें बिलिंग सिस्टम से जोड़ा जाए, जिससे उपभोक्ताओं को योजनाओं की जानकारी, बिलिंग की जानकारी और डिस्कनेक्शन की जानकारी मिल सके।

धार्मिक स्थलों में सतत बिजली सप्लाई

ऊर्जा मंत्री की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि आगामी त्योहारों में सभी धार्मिक स्थलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से ही बिजली व्यवस्था पर फोकस किया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना न करना पड़े।

जर्जर तार बदले जाएं

ऊर्जा मंत्री ने ये भी निर्देश दिए हैैं कि जर्जर तार व पोल एवं खराब ट्रांसफॉर्मर्स को बदलने की दिशा में युद्धस्तर पर काम किया जाए। सतत बिजली आपूर्ति के लिए ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर्स की संख्या में इजाफा किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि राजस्व वसूली के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएं।

बड़े बकाएदारों पर कसें शिकंजा

ऊर्जा मंत्री की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ वृहद तरीके से चेकिंग अभियान चलाया जाए और कनेक्शन काटे जाएं। बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आरडीएसएस योजना के कार्यों को शीघ्र ही धरातल पर इंप्लीमेंट किया जाए।

जारी की चेतावनी

ऊर्जा मंत्री ने चेतावनी जारी की है कि हड़ताल के दौरान बिजली व्यवस्था बनाये रखने वाले कार्मिकों, संगठनों, कॉन्ट्रैक्टर्स को प्रताडि़त करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं भी बिजली व्यवधान हैैं तो तत्काल उसे दूर किया जाए। बेमौसम बरसात के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाए और उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज न किया जाए। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति निर्धारित शिड्यूल के अनुसार सुचारू रूप से संचालित रखी जाए। उन्होंने कहा कि हड़ताली संगठनों व कार्मिकों के खिलाफ उच्च न्यायालय के निर्गत आदेशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर्स की मॉनीटरिंग

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जो हेल्पलाइन नंबर या टोल फ्री नंबर चल रहे हैैं, उनमें आने वाली शिकायतों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है कि जो शिकायतें आ रही हैैं, उनका कितना समय में निस्तारण किया जा रहा है।