लखनऊ (ब्यूरो)। सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को सात से आठ घंटे तक सदन की मैराथन बैठक चली। बैठक की शुरुआत से ही पक्ष और विपक्ष के पार्षद आक्रामक रवैया अपनाए रहे, जिसकी वजह से लंच से पहले ही सदन को स्थगित कर दिया गया। सफाई कंपनी को लेकर तो भाजपा पार्षदों में भी दो फाड़ देखने को मिली। लंच के बाद फिर से सदन की बैठक शुरू हुई है और शाम तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद समय अधिक हो जाने की वजह से सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि, इससे पहले दिवाली से पहले सभी वार्डों के जगमग होने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लग गई। अब सोमवार को नए सिरे से मुद्दों पर चर्चा होगी।
35 पार्षदों ने रखीं वार्डों की समस्याएं
महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में लालबाग स्थित निगम मुख्यालय में हुई सदन की पहली सामान्य बैठक में 95 में 35 पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याएं रखीं। सुबह 11 बजे से शुरू हुई सदन की बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे। सभी पार्षदों को सदन में अपनी बात रखने के लिए दो से तीन मिनट का समय दिया गया। ज्यादातर पार्षदों की ओर से मुख्य रूप से सफाई, वेस्ट कलेक्शन, स्ट्रीट लाइट, सरकारी जमीनों पर कब्जा, पेयजल, नाला सफाई, रोड इत्यादि मुद्दे ही उठाए गए।
सभी वार्डों को 25-25 स्ट्रीट लाइट
बैठक में निर्णय हुआ कि दिवाली से पहले सभी वार्डों को 25-25 स्ट्रीट लाइटें दी जाएंगी, जिससे हर वार्ड की गलियां जगमग हो सकें और वार्ड के लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा नियमित कूड़ा उठान व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कि व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने का कार्य कर रही एलएसए के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वर्तमान में नगर के पांच जोन में कूड़ा कलेक्शन का कार्य कर रही इस कंपनी को अगले निर्धारित समय में सौ फीसदी कार्य को पूरा करने के उपरांत ही रोड स्वीपिंग के कार्य की जिम्मेदारी दिए जाने के आदेश भी दिए गए। इसके साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव के लिए सभी वार्डों में पांच-पांच कर्मचारी लगाए जाएंगे साथ ही लोगों को भी संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा।
महापौर हुईं नाराज
जलनिगम के मुख्य अभियंता के बैठक में न आने की वजह से महापौर नाराज हुईं और उन्हें बैठक में मौजूद एक्सईएन को भी बाहर जाने के निर्देश दिए। दरअसल, कई पार्षदों की ओर से बारिश में रोड कटिंग किए जाने संबंधी कंपलेन दर्ज कराई गई थी। इसी तरह तीन जोन दो, पांच और आठ में सफाई व्यवस्था के जिम्मे को लेकर सवाल उठे। कई पार्षद वर्तमान कंपनी को ही इन जोन की जिम्मेदारी देने के पक्ष में थे, जबकि कुछ पार्षद ठेकेदार व्यवस्था को ही आगे बढ़ाना चाह रहे थे। इस बिंदु पर जमकर हंगामा हुआ। अब सोमवार को फिर से इस प्रस्ताव को लाया जाएगा।
ये भी जानें
1-कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी ने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाया कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें सफाई कंपनी और डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के एवज में लिए जाने वाले यूजर चार्ज को लेकर भी सवाल उठाए।
2-भाजपा पार्षद नागेंद्र सिंह ने जीआईएस सर्वे करने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने की मांग की।
3-भाजपा पार्षद अनुराग मिश्र ने जोन छह में अतिक्रमण, अवैध फुटपाथ बाजार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकटा नाला की टूटी पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
4-कई पार्षदों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से आए लोग शहर में वेस्ट कलेक्शन और यूजर चार्ज की वसूली कर रहे हैैं।