लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड पर दो प्रोजेक्ट को लांच करने की तैयारी तेज कर दी गई है, वहीं बोर्ड बैठक में पास हुए मोहान रोड प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया गया है। यह तो पहले ही तय हो चुका है कि इस योजना को चंडीगढ़ के आधार पर सेक्टर वाइज डेवलप किया जाएगा, वहीं अब यह भी जानकारी सामने आई है कि यहां पर हाईटेक टाउनशिप के साथ बड़े प्लॉट्स के साथ छोटे मकानों की भी सुविधा दी जाएगी।

अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

सुल्तानपुर रोड पर दो प्रोजेक्ट से पहले प्राधिकरण की ओर से पूरा फोकस मोहान रोड पर किया जा रहा है। यहां पर प्राधिकरण की ओर से नियमित रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण की समस्या को लगभग समाप्त कर दिया गया है। जिसके बाद अब यहां पर डेवलपमेंट संबंधी तैयारी शुरू की जा रही है। यहां पर सबसे पहले कॉमर्शियल हब को डेवलप किया जाएगा साथ ही आवासीय सुविधाओं के लिए भी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।

400 वर्गमी। तक के प्लॉट्स

मोहान रोड योजना में एलडीए की ओर से 90 वर्गमी। से लेकर 400 वर्गमीटर तक के प्लॉट्स विकसित किए जाएंगे। योजना में जो भी आवासीय या कॉमर्शियल योजनाएं डेवलप की जाएंगी, उनकी फ्रेमिंग कुछ इस तरह से की जा रही है, उसमें आवंटियों को धूप या हवा के लिए संघर्ष न करना पड़े। मोहान रोड की तरह ही बसंतकुंज योजना डेवलपमेंट के लिए भी ले आउट प्लान तैयार कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी मकानों को भी डेवलप किया जाएगा साथ ही यहां पर प्रॉपर वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा, जिससे रोड साइड अस्थाई दुकानें नजर नहीं आएंगी।

मेडिसिन मार्केट हो सकती शिफ्ट

एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड पर दो प्रोजेक्ट्स लाए जा रहे हैैं, इसमें एक वेलनेस सिटी भी है। इस प्रोजेक्ट में अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट के लिए भी जगह निकाली जा रही है। प्राधिकरण का प्रयास यही है कि मेडिसिन मार्केट को इस सिटी में शिफ्ट किया जा सके। हालांकि अभी इसके लिए सर्वे अंतिम चरण में है। वहीं वीसी के निर्देश पर सभी मंडियों का सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। दरअसल में, मंडियों को भी आउटर रिंग रोड पर शिफ्ट किया जाना है। हाल में ही मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने इसको लेकर बैठक भी की थी और उन्होंने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी मांगी है। वीसी ने निर्देश दिए हैैं कि प्राधिकरण की ओर से जो भी प्रोजेक्ट्स लाए जा रहे हैैं, उन सभी को पब्लिक डिमांड के आधार पर डेवलप किया जाए।

टीपी नगर में जांच

एलडीए की ओर से टीपी नगर प्लॉट्स की फर्जी रजिस्ट्री मामले की जांच तेज कर दी गई है। वर्तमान समय में कुल 40 प्लॉट्स की रजिस्ट्री की जांच कराई जा रही है। अभी तक एक दर्जन फर्जी रजिस्ट्री पकड़ी जा चुकी है।

प्राधिकरण की ओर से सभी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया गया है। जो भी प्रोजेक्ट्स लाए जा रहे हैैं, उन्हें पब्लिक की जरूरत के हिसाब से ही डेवलप किया जा रहा है। हर प्रोजेक्ट की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जा सके।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए