लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने त्रिस्तरीय टीमों के द्वारा किये जा रहे कार्यों के सत्यापन के उद्देश्य से चंदर नगर, आलमबाग व हसनापुर तिराहा गीतापल्ली पहुंची और किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से सात बजे तक प्रत्येक जोन की टीम द्वारा अपने जोन के सार्वजनिक स्थलों, नालियों इत्यादि पर साफ सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फॉगिंग कराई जाएगी। इसके बाद टीम घरों से कूड़ा उठाने एवं घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराएगी।

डेंगू के हॉट स्पॉट क्षेत्र होंगे चिन्हित

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि डेंगू के हॉट स्पॉट क्षेत्रों पर फोकस किया जाए। एक दिन पहले ही हॉट स्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अगले दिन की कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी दी जाए, जिससे लोग भयमुक्त रहें। मंडलायुक्त ने लोगों से भी संवाद किया और उन्हें डेंगू व अन्य संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी।

मंडलायुक्त को मिला लार्वा

मंडलायुक्त ने सर्वे टीमों के साथ घर घर जाकर लार्वा की चेकिंग की। इस दौरान कई घरों में कूलर व फ्रिज की ट्रे में लार्वा मिले। मंडलायुक्त ने पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा का स्प्रे कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हसनापुर में क्षेत्रवासियों द्वारा नाले में गंदगी की सूचना दी गई। जिस पर मंडलायुक्त ने नाले का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त को तत्काल नाले की सफाई कराकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व सर्वे टीमों की संख्या को बढ़ाने को कहा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।

**************************************

राजधानी में डेंगू के 42 मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बावजूद राजधानी में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिनों में ही रिकार्ड 161 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें रविवार को 42 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। आलम यह है कि सरकारी समेत निजी अस्पतालों तक में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसने अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है।

लगातार मिल रहे डेंगू के मरीज

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 42 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत अलीगंज में 5, सिल्वर जुबली में 5, एनके रोड में 5, चंदरनगर में 4, इंदिरानगर में 4, ऐशबाग में 4, रेड क्रॉस में 4, चिनहट में 4, टूडियागंज में 4 और मलिहाबाद में 3 केस पाए गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगभग 2547 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 7 घरों को नोटिस जारी किया गया।

लोगों को किया जागरूक

इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों-भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। इसके अलावा स्थानीय लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

**************************************

डेंगू, फॉगिंग या सफाई से जुड़ी कोई समस्या तो करें कॉल

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया और डेंगू मरीजों से संवाद किया। उन्हें बताया गया कि अस्पताल में बेड और प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है। डीएम ने डेंगू वार्ड की भी स्थिति देखी और मरीजों से उपचार संबंधी फीडबैक भी लिया। डीएम ने कमांड सेंटर में बनाए गए डेंगू कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम से संबंधित शिकायतों या समस्याओं के लिए तीन शिफ्टों में 24 गुणा 7 बेस पर एक-एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए। डेंगू, फॉगिंग या सफाई से जुड़ी कोई समस्या तो 0522-4523000 पर कॉल की जा सकती है।