लखनऊ (ब्यूरो)। साल के पहले दिन एक जनवरी की बात की जाए तो इसी दिन एक्यूआई 158 दर्ज किया गया था। जिससे साफ था कि हवा की गुणवत्ता बेहतर है लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरे, एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिला। दो दिन पहले तो एक्यूआई लेवल 290 तक पहुंच चुका है। जिससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर तापमान में गिरावट रही तो एक्यूआई लेवल में और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

एक्यूआई लेवल एक नजर में
दिनांक एक्यूआई
6 जनवरी 239
5 जनवरी 290
4 जनवरी 287
3 जनवरी 274
2 जनवरी 238
1 जनवरी 158

तापमान में गिरावट बड़ी वजह
विशेषज्ञों की माने तो तापमान में गिरावट होने से ही एक्यूआई में बढ़ोत्तरी होती है। एक्यूआई बढऩे की मुख्य वजह तापमान का गिरना है। सुबह के वक्त एक्यूआई लेवल में खासी उछाल देखने को मिल सकती है। ऐसे में मार्निंग वाकर्स को विशेष सावधानी बरते जाने की जरूरत है। प्रयास यही करें कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं।

मलबा उठान का कार्य जारी
नगर निगम की ओर से रोड साइड मलबा उठान का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिसकी वजह से एक्यूआई लेवल में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी नहीं देखने को मिल रही है। वहीं गुरुवार को बारिश होने से धूल इत्यादि से राहत मिलेगी।