होटल क्लाक्र्स अवध में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अस्मित ने बताया कि इस शो की थीम ऐसी है कि टीवी पर पहले कभी नहीं दिखाई गई है। वह कांटेस्ट में शामिल 13 लड़कों का सलाहकार बनकर बेहद रोमांचित हैं। कंटेस्टेंट को किसी पब्लिक प्लेस में भेज दिया जाएगा। उनके सामने चुनौती होगी वहां मौजूद लड़कियों के फोन नंबर लेने की। इसके बाद उन्हें लड़कियों से कांटेक्ट करके उनकी डेट लेनी होगी।

केवल यही नहीं लड़कों को नाइट क्लब भेजा जाएगा। सालसा नाइट में मौजूद लड़कियों को साथ में डांस के लिए राजी करना एक चैलेंज होगा। यूटीवी बिंदास पर सुपरस्टड- स्कूल ऑफ फ्लर्ट 3 जुलाई से शुरू हो रहा है। एक बार चुन लिए जाने पर इन 13 कंटेस्टेंट को एक शानदार फार्म हाऊस में ले जाया जाएगा। जिसमें लेटेस्ट फैसेलिटी होगी। हर एपीसोड से पहले चुनौतियों को पूरा करने के लिए रात के अंधेरे में जिंदगी की हलचल के बीच अस्मित से यह फ्लर्ट के गुर सीखेंगे। किसी चैलेंज को पूरा करने करने में नाकामयाब होने वाले को हर एपीसोड के अंत में बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk