- सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर चीफ गेस्ट हुए शामिल

LUCKNOW:

अटल बिहारी बाजपेयी फाउंडेशन लखनऊ की ओर से केजीएमयू के कंवेंशन सेंटर में सोमवार को भारत रत्‍‌न अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर एकल नाटक मेरी यात्रा अटल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर चीफ गेस्ट और डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद रहे। समारोह फाउंडेशन के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के मार्गदर्शन में हुआ।

कविताओं को पिरोया

भारत रत्‍‌न अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित एकल काव्यमय नाटक मेरी यात्रा अटल यात्रा का लेखन व निर्देशन चंद्रभूषण सिंह ने किया। जिसमें अटल जी की पहली कविता से लेकर आखिरी कविता और कई सारी कविताओं को जोड़ते हुए उनके जीवन को दर्शाया गया। कलाकार विपिन कुमार ने अपने सजीव अभिनय से अटल जी के किरदार को जीवंत किया।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में अटल बिहारी के साथ कदमताल करने वाले डॉ। जगदीश गांधी, कौशल किशोर, रमा शंकर शुक्ल, आलोक अवस्थी, राघवेंद्र शुक्ला, सूर्य कुमार शुक्ला, नृपेंद्र पांडे, ताराचंद्र अग्रवाल, इंद्रा बाजपेयी, रामलोटन द्विवेदी, मो शरीफ, अरुण वर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, महेश साहू, राहुल निगम, नरेंद्र श्रीवास्तव व पृथ्वीराज खुराना का सम्मान किया गया।