लखनऊ (ब्यूरो)। बलरामपुर अस्पताल की फार्मेसी में बाहरी व्यक्ति द्वारा दवा बांटने का मामला सामने आया है। मामला तब खुला जब मरीज दवा लेकर लौटने लगा, तो पाया कि पर्चे पर लिखी दवा से मिली दवा मेल नहीं खा रही है। जिसके बाद मरीज ने गलत दवा देने पर हंगामा कर दिया। पीडि़त ने मामले को लेकर आला अधिकारियों से भी शिकायत की है।

फार्मासिस्ट को दी गई चेतावनी

बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में फार्मेसी काउंटर नंबर 1 पर हंगामा और काउंटर से गलत दवा देने की सूचना मिलने पर प्रभारी अधिकारी फार्मेसी मौके पर पहुंचे। उस समय मुख्य फार्मासिस्ट काउंटर पर नहीं मिले। वहीं, मौके पर एक बाहरी व्यक्ति काउंटर पर बैठकर ट्रेनी फार्मासिस्टों से दवा वितरण करा रहा था। अफसरों ने ड्यूटी पर नदारद रहे फार्मासिस्ट को फटकार लगाई और बाहरी व्यक्तियों को काउंटर के अंदर न घुसने की चेतावनी दी। वहीं, मरीज ने बलरामपुर अस्पताल और सीएमओ कार्यालय के अफसरों से शिकायत की। सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता के मुताबिक, एक टे्रनी फार्मासिस्ट का फ्रेंड आकर बैठा था, जिसको सूचना मिलने पर तुरंत हटा दिया गया। वह कोई दवा नहीं बांट रहा था।

***********************************************************

सीएमओ समेत 191 कोरोना का शिकार

राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को सीएमओ समेत 191 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हो गये है। हल्के लक्षण आने पर पर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वो होम आइसोलेशन में है। राजधानी में इस समय रोजाना 5 से 7 हजार सैंपलिंग की जा रही है। राजधानी के आलमबाग इलाके में सर्वाधिक 29 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, सरोजनी नगर में 22 और अलीगंज में 20 लोग संक्रमित मिले है। वहीं, इंदिरा नगर में 19, सिलवर जुबली में 15, चिनहट में 14, रेडक्रास में 13 और एनके रोड में 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।