- एसएमयू ने जारी किया यूजी की काउंसिलिंग का डाटा

LUCKNOW@inext,co.in

LUCKNOW : डॉ। शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को यूजी की काउंसिलिंग का डाटा जारी किया। जिसके मुताबिक यूनीवर्सिटी में बीकॉम, बीए, डीएड एचआई पाठ्यक्रम काफी डिमांड में हैं। इन पाठ्यक्रमों में 50 से 75 फीसद तक सीटें फुल हो चुकी हैं। एडमिशन कोऑर्डिनेटर डॉ। कौशल शर्मा ने बताया कि यूजी और पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। यूजी में बीए को छोड़ अन्य पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के तीन राउंड हो चुके हैं। सोमवार तक बीए की दूसरी सूची जारी हो सकती है। वहीं यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीजी में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है, जिसे बढ़ाकर 5 नवंबर करने का विचार चल रहा है।

बाक्स

यूजी में आवेदन की स्थिति

कोर्स कुल सीटें भरी सीटें प्रतिशत

बीकॉम 120 64 53.33

बीबीए 60 13 21.67

डीएडएचआई हियरिंग इंपेयरमेंट श्रवण बाधित 30 21 70

डीएडवीआई विजुअल इंपेयरमेंट दृष्टिबाधित 30 23 76.67

डीएडआईडी इंटेल्कचुअल डिसऐबिलटी बौधिक अक्षमता 30 13 43.33

बीएएसएलपी 25 9 36

बीपीओ 25 5 20

पीडीसीडी 30 25 83.33

बीवीए 50 27 54

बीकॉम एलएलबी 120 30 25

बीए 400 194 48.50