- पिछले दो दिन में एक्यूआई लेवल में अचानक हुई वृद्धि

- लालबाग एरिया की हवा सर्वाधिक खराब, गोमतीनगर बेहतर

LUCKNOW:

जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। राजधानी की हवा की सेहत खराब होने लगी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो साफ है कि पिछले दो दिन में शहर की हवा की गुणवत्ता ज्यादा खराब हुई है। आलम यह है कि जहां पहले एक्यूआई 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के अंदर था, वहीं अब एक्यूआई 250 के करीब पहुंच गया है।

चार दिन का आंकड़ा

डेट एक्यूआई

28 236

27 244

26 101

25 66

(माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में)

बढ़ रहा एक्यूआई

पिछले दो दिन में ही एक्यूआई लेवल में 140 अंकों से अधिक उछाल देखने को मिली है। जबकि पिछले दो दिन (सैटरडे-संडे) में रोड पर उतना व्हीकल लोड नहीं रहा है। इसके बावजूद एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ रहा है।

लालबाग की हवा अधिक खराब

मंडे को जो आंकड़े जारी हुए हैं, उससे साफ है कि लालबाग एरिया की हवा अधिक खराब हुई है। इस एरिया का एक्यूआई 305 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया है। दूसरे नंबर पर तालकटोरा है। यहां का एक्यूआई 291 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है। जबकि गोमती नगर एरिया में हवा की गुणवत्ता खासी बेहतर है। यहां का एक्यूआई 138 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा है।

एरिया वाइस डेटा (28 सितंबर)

एरिया एक्यूआई

तालकटोरा 291

लालबाग 305

गोमती नगर 138

(आंकड़े माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में)

एरिया वाइस डेटा (27 सितंबर)

एरिया एक्यूआई

तालकटोरा 321

लालबाग 290

गोमती नगर 160

(आंकड़े माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में)

इस माह रहा एक्यूआई

डेट एक्यूआई

20 102

19 154

18 183

17 148

16 145

15 149

14 120

13 120

12 111

11 182

10 116

9 113

8 119

7 84

6 93

5 117

4 111

3 92

2 87

1 72

(आंकड़े माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में)

लॉकडाउन खत्म का असर

विशेषज्ञों की माने तो पहले सैटरडे और संडे का लॉकडाउन था। इसकी वजह से रोड्स पर व्हीकल लोड कम रहता था लेकिन अब दोनों दिनों का लॉकडाउन समाप्त हो गया है। ऐसे में साफ है कि रोड्स पर व्हीकल का लोड बढ़ा है। इसकी वजह से भी एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिल रही है। वहीं तालकटोरा एरिया में फैक्ट्रियां इत्यादि खुल रही हैं, जिसकी वजह से भी उस एरिया में एक्यूआई बढ़ रहा है।