लखनऊ (ब्यूरो)। एलयू द्वारा इसमें उन सभी कैंडीडेट्स को शामिल होने का मौका दिया जाएगा, जिन्हें अभी तक कोई भी सीट आवंटित नहीं हुई है या फिर जो अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए और यदि रजिस्ट्रेशन किया तो उन्हें सीट नहीं मिली। ऐसे सभी कैंडीडेट्स के लिए काउंसिलिंग के विकल्प खोल दिए जाएंगे। पूल काउंसिङ्क्षलग में शामिल होने पर कैंडीडेट्स को पूरी फीस 51,250 रुपए जमा करनी होगी।

च्वाइस भरने को चार दिन का मौका

पूल काउंसिङ्क्षलग में 22 से 25 तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिङ्क्षलग की प्रक्रिया होगी। इसके बाद 26 अक्टूबर को सिर्फ च्वाइस फिङ्क्षलग की जाएगी। 27 अक्टूबर को सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया जाएगा। 28 से 30 अक्टूबर तक कैंडीडेट्स आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। स्टेट बीएड कोऑर्डिनेटर प्रो। अमिता वाजपेयी ने बताया कि 22 से शुरू हो रहे पूल काउंसिङ्क्षलग के बाद जो भी सीटें खाली रह जाएंगी उन पर डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया आठ नवंबर से शुरू की जाएगी, जो 12 नवंबर तक चलेगी।