लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में उद्यमियों, औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम की ओर से कहा गया कि कहीं भी जमीन खरीदने से पहले उसका लैंड यूज मास्टर प्लान जरूर देखा जाए। वहीं बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि कई रूट पर ट्रैफिक स्मूथ करने के लिए 17 मई से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

एमओयू प्रस्तावों पर हुई चर्चा

डीएम की ओर से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के अंतर्गत एमओयू प्रस्तावों पर चर्चा की गई। प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित निवेशकों से उनकी समस्याओं, अपेक्षित सहयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनके समाधान के लिए संबन्धित विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उद्यमियों को भूमि नक्शा, लैंड यूज, ले आउट प्लान, मास्टर प्लान पर जानकारी दी गई तथा यह भी अवगत कराया गया कि सभी चेक लिस्ट एवं एनओसी आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी जनपद लखनऊ की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उद्यमियों को प्रेरित किया गया

डीएम द्वारा उद्योगों को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए उद्यमियों को प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया गया की असुविधा से बचने के लिए भूमि खरीदने से पहले उसका लैंड यूज मास्टर प्लान में देखें। यदि कोई असुविधा या जानकारी की कमी हो तो हमसे संपर्क करें। अपना प्लान भूमि से संबन्धित सभी जानकारियों को एकत्रित करने के बाद बनाएं। निवेशकों को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी विभाग सहयोग करेंगे।

कई प्रकरण हैैं लंबित

निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में पाया गया कि हाउसिंग विभाग, यूपीसीडा विभाग, नगर निगम विभाग के कई प्रकरण समय सीमा के बाहर लंबित हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर सभी लंबित प्रकरणों को निस्तारित की जाएं। औद्योगिक क्षेत्र नादरगंज में नेशनल इंजीनियरिंग वक्र्स से अमौसी जाने वाली गिन्दन खेड़ा सड़क की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण पर चर्चा की गई।

17 से तीन दिन अभियान

विभिन्न राजकीय औद्योगिक संस्थानों, औद्योगिक क्षेत्रों में किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के उद्यमियों के अनुरोध के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र चिनहट की सड़कों पर वेंडर्स के भारी वाहनों द्वारा किये गये अतिक्रमण तथा मटियारी चौराहे के पास टेंपो एवं ई-रिक्शा चालकों तथा देवा रोड पर भारी वाहनों द्वारा अनियंत्रित पार्किंग के संबंध में ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम जोन 7 तथा यूपीसीडा विभाग की संयुक्त टीम गठित कर 17 से 19 मई तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह तालकटोरा, नादरगंज, मटियारी तथा देवा रोड पर भी उक्त तिथि में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। बैठक में सीडीओ रिया केजरीवाल, उपायुक्त उद्योग मनोज कुमार चौरसिया, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।