- कोरोना केसेस को देखते हुए सर्राफा एसोसिएशन ने लिया निर्णय

- भूतनाथ मार्केट में सभी व्यापारी कोविड गाइडलाइंस का पालन करेंगे

LUCKNOW: एक तरफ जहां भूतनाथ मार्केट सोमवार से प्रॉपर तरीके से खुलने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सर्राफा मार्केट फिलहाल 30 अप्रैल तक बंद रहेगी। वहीं शहर की अन्य मार्केट्स भी धीरे धीरे खुल रही हैं।

बंदी का लिया निर्णय

कोरोना केसेस की रफ्तार को देखते हुए लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से विचार विमर्श करने के बाद 30 अप्रैल तक मार्केट न खोलने का निर्णय लिया है। निर्णय से साफ है कि राजधानी की सभी सर्राफा बाजार 30 अप्रैल के बाद ही खुलेंगी। यह जानकारी लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ रस्तोगी और महामंत्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने दी।

आज से खुलेगी मार्केट

भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि सोमवार से मार्केट खोली जाएगी। सभी व्यापारियों को इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है। अगर कोई व्यापारी दुकान बंद रखना चाहता है तो वह उसका स्वत: निर्णय होगा। एसोसिएशन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी व्यापारी कोविड गाइडलाइंस का पालन करेंगे। साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाएंगे।