लखनऊ (ब्यूरो)। साइकिल कहीं आने-जाने का एक सुलभ और ईकोफ्रेंडली विकल्प है। इसकी मदद से आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना किसी फ्यूल का यूज किए आसानी से पहुंच सकते हैं। ऐसे में आपकी फिटनेस और पर्यावरण दोनों ही सुरक्षित रहते हैं। साइकिल राइड करने का आनंद कभी न कभी तो हर किसी ने लिया होगा। पर अब समय के साथ-साथ साइकिल में भी काफी बदलाव आया है। जहां मैन्यूल से लेकर ऑटोमेटिक साइकिल तक मार्केट में अवेलेबल हैं। हम आपके लिए लाए हैं शहर में पसंद की जा रहीं बेस्ट साइकिल्स के बारे में खास रिपोर्ट।

बैटरी साइकिल की भी डिमांड

अशोक आइदासानी, ओनर, अशोक साइकिल स्टोर के मुताबिक, इस समय बैटरी के अलावा गियर और नॉन-गियर हर तरह की साइकिल की डिमांड है। लोग अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार साइकिल खरीद रहे हैं। बैटरी वाली साइकिल की कीमत 25-35 हजार रुपये, गियर वाली साइकिल 12-18 हजार रुपये और सिंपल साइकिल 5-8 रुपये के बीच में मिल रही है। कोरोना के चलते लोगों में साइकिल का क्रेज पहले के मुकाबले काफी बढ़ा है।

इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग

मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक साइकिल की भी काफी डिमांड है। एवन साइकिल्स की साइकिलेक इस समय काफी डिमांड में है। इसमें 3 मोड पेडलेक, थ्राटल और पीएएस पेडलेक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा साइकिलेक 5.8 एएच, आईपी67 सुरक्षा और लियॉन 36 वोल्ट बैटरी, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ चार घंटे का एक बार का चार्ज होता है। जो राइडर को पेडलेक मोड में 30 किमी और थ्रॉटल मोड में 25 किमी तक ले जाने में सक्षम है। यह चलाने में बेहद आरामदायक है।

कीमत: करीब 32 हजार रुपये

बच्चों की पंसद बुलडोजर बाइक

एवन की बुलडोजर आईबीसी 26टी बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें टायर स्टील रिम के साथ दिए गए हैं। इसके अलावा शार्ट बेंड, पीयू कुशन, वी ब्रेक समेत कई अन्य खूबियां भी मिलती हैं। यह मल्टी कलर में आती है। यह राइडर को एक आरामदायक राइड देने का काम करती है।

कीमत: करीब 7 हजार रुपये

फ्रंट डिस्क के साथ आती है

एवन की लावा 26टी भी स्पोर्टी लुक चाहने वालों का ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें डबल वॉल एलॉय रिम के अलावा शार्ट बेंड, पीयू कुशन विद क्यूआर की सुविधा है। इसके अलावा इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में वी शेप ब्रेक दिया गया है। इसकी भी मार्केट में काफी डिमांड है।

कीमत: करीब 6 हजार रुपये

लंबी दूरी के लिए जरूरी

लंबी दूरी और आरामदायक राइडिंग के लिए फ्रीवे 26टी की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसमें थ्रेडलेस सस्पेंशन, ड्यूल वॉल एलॉय रिम, अल्जड शार्ट बेंड समेत पीयू कुशन विद क्यूआर की सुविधा मिलती है। इसके अलावा स्पीड पर बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें डबल डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

कीमत: करीब 8 हजार रुपये

एक्सपर्ट टिप्स

अशोक साइकिल स्टोर के ओनर अशोक आइदासानी बताते हैं कि मैं खुद रोज साइकिलिंग करता हूं। इससे आप फिट तो रहते ही हैं साथ ही पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग भी देते है। साइकिल हमेशा अपनी जरूरतों के अनुसार ही खरीदनी चाहिए, क्योंकि रेसिंग से लेकर स्कूल जाने के लिए अलग-अलग डिजाइन की साइकिल्स आती हैं। एवन में आपको हर तरह की साइकिल मिलेगी। इन दिनों इलेक्ट्रिक साइकिल भी काफी पसंद की जा रही है।