- सभी अस्पतालों द्वारा दिए गए डिस्चार्ज बिल की होगी औचक चेकिंग

LUCKNOW:

अस्पताल की ओर से जारी किए गए डिस्चार्ज बिल की मदद से ओवर बिलिंग के खेल को सामने लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए किसी भी अस्पताल द्वारा मरीज को दिए गए डिस्चार्ज बिल की औचक जांच कराई जाएगी और ओवर बिलिंग मिली तो अस्पताल पर एक्शन लिया जाएगा। यह कदम नोडल अधिकारी कोविड 19 डॉ। रोशन जैकब लखनऊ की ओर से उठाया जा रहा है।

लगातार आ रही शिकायतें

बहुत से मरीज या उनके तीमारदारों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि कोविड इलाज के नाम पर उनसे भारी भरकम राशि वसूल की गई है। हाल में ही नोडल अधिकारी ने खुद कई अस्पतालों का निरीक्षण किया था और बिलों की जांच की थी। जिसमें ओवर बिलिंग का सच सामने आया था।

कराई जाएगी क्रॉस चेकिंग

नोडल अधिकारी ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि डिस्चार्ज बिल की औचक जांच कराई जाएगी। अगर किसी बिल में एक्स्ट्रा चार्ज लगा मिला तो संबंधित अस्पताल के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कमांड सेंटर से भी ओवर बिलिंग की शिकायतों पर नजर रखी जाएगी। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पताल डिस्चार्ज पॉलिसी लागू करें शासन की ओर से तय फीस ही लें।