लखनऊ (ब्यूरो)। पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में नाले के पास सोमवार को एक ट्रक के केबिन में ड्राइवर की हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस समेत आला अधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

गाजियाबाद से माल लेकर आया था

कंपनी के ही अन्य चालक ओंकार सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सहजान नगर जिला रामपुर ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि 14 मार्च को गाजियाबाद से गोदरेज कंपनी का सामान लादकर चला था। 15 मार्च को ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 3467 और ट्रक संख्या यूके 06 सीए 0404 जिसका चालक हरविंदर सिंह था। दोनों ट्रक गोदरेज के गोदाम बिजनौर रोड़ पर करीब 5.30 बजे आ गये थे। गोदाम में जगह न होने के कारण ओंकार सिंह और हरविंदर सिंह अपनी गाड़ी को लेकर खड़े रहे।

दो परिचित कंडक्टर को बुलाया था

इसी बीच दिनांक 16 मार्च को कंपनी की एक और गाड़ी भी आ गई, जिसका चालक अरविंद है। वे वहीं पर गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर रुके हुए थे। 19 मार्च को हरविंदर ने अपनी गाड़ी पर दो कंडक्टर को बुलाया था, जिनको मैं नहीं जानता। रात 9-10 बजे तक मेरे जगते समय तक वे लोग वहां मौजूद थे। उसके बाद ओंकार और दूसरा चालक अरविंद सो गये।

ट्रकों के मालिक ने किया फोन

ओंकार ने बताया कि सोमवार सुबह मालिक ने टेलीफोन कर वाहन संख्या यूके 06 सीए 0484 माती रोड पार्क के पास खड़ी होने की बात बताई। मालिक ने मुझे माती पार्क के पास भेजा। यहां आकर देखा कि वाहन सड़क पर खड़ा है। गाड़ी में झांककर देखा तो हरविंदर के शरीर पर खून लगा हुआ था और वह ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर पड़ा था।

ट्रक ड्राइवर के रूप में हुई पहचान

इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम अमोल गांव नाले के पास उत्तराखंड नंबर प्लेट के ट्रक यूके 06 सीए 0404 में चालक का शव मिला है। जिसकी पहचान हरविंदर के रूप मे हुई है। शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। कंपनी के ही चालक की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।